Top OTT stars in India

Top OTT stars in India: ये हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म के सुपरस्टार्स, जिनके नाम से चलता है डिजिटल सिनेमा

हर इंडस्ट्री में कुछ ऐसे नाम होते हैं, जिनसे उस इंडस्ट्री की पहचान जुड़ी होती है जैसे बॉलीवुड में शंहशाह के रूप में अमिताभ बच्चन तो साउथ सिनेमा में थलाइवा यानि कि रजनीकांत का जादू चलता है। वैसे ही भारत में तेजी से उभरती डिजिटल सिनेमा की इंडस्ट्री में भी कुछ नाम बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं। ये वो चेहरे हैं जिनके नाम पर ही ओटीटी कंटेंट.. चाहें वो वेब सीरीज हो या फिल्म, हिट हो जाती है। चलिए कुछ ऐसे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के सुपरस्टार्स (Top OTT stars in India) से आपका परिचय कराते हैं।

पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी आज के समय में हिंदी सिनेमा का वो पारस हैं, जो जिस जॉनर या जिस क्षेत्र के सिनेमा में काम करें उसका हिट होना तय है। ये पंकज त्रिपाठी का चार्म ही है कि आज के समय में ओटीटी प्लेट फॉर्म की दुनिया में उनके किरदार के नाम से वेब सीरीज जानी जाती हैं। चाहें वो ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया हों या ‘सेक्रेड गेम्स’ के गुरुजी या फिर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के वकील माधव मिश्रा।

Top OTT stars in India- Pankaj tripathi

हर किरदार में पंकज त्रिपाठी ने ऐसी कशिश पैदा की है, उस किरदार को दोबारा देखने के लिए दूसरे सीजन की गुजांइश बन जाए।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Top OTT stars in India की इस लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम दूसरे नम्बर पर है, जिन्होनें बॉलीवुड सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद जैसे ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डिजिटल सिनेमा का रूख किया, यहां भी फैंस ने उन्हें अपने सिर आंखों पर ही बिठा लिया। नेटफ्लिक्स पर साल 2018 में आई उनकी पहली वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला।

Nawazuddin

ये गणेश गायतोंडे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अदाकारी का ही कमाल था कि सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को भी लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद धूमकेतू, सीरियस मेन, रात अकेली है जैसे फिल्मों के जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जलवा ओटीटी प्लेट फॉर्म की दुनिया में कायम रहा है।

अली फज़ल

ओटीटी प्लेट फॉर्म ने कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स के डूबते करियर को बचाया है और उन्हें दोबारा से स्टारडम दिलाई है.. जिनमे से एक हैं अली फजल। ‘बैंग बाजा बारात’ से डिजिटल सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाले अली फजल आज मिर्जापुर के गुड्डू भैया के रूप में जाने जाते हैं। मिर्जापुर के दोनो सीजन में उनकी लोकप्रियता फैंस के सिर चढ़कर बोली है।

ali fazal

वहीं वेब सीरीज के अलावा नेटफ्लिक्स की ‘हाउस अरेस्ट’ और जी5 की ‘फोरबिडेन लव’ जैसी फिल्में में भी अली फजल के अभिनय का जलवा देखने को मिला है।

सुमित व्यास

सुमित व्यास डिजिटल सिनेमा के वो रियल सुपरस्टार हैं जिन्हें ओटीटी सिनेमा में लोकप्रियता पाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका असली मुकाम मिला। इंग्लिश विंग्लिश और गुड्डू की गन जैसी फिल्मों में शायद ही किसी ने सुमित व्यास पर गौर किया हो, पर TVF के परमानेंट रूममेट्स और ट्रिपलिंग वेब सीरीज के जरिए सुमित व्यास युवाओं के के बीच खासा लोकप्रिय हो गए।

Top OTT stars in India- ott best actor sumeet vyas

इसके बाद वो ऑफिशियल सीईओ गिरी, रिजेक्टस, द वरडिक्ट, ऑफिशियल भूतिया गिरी, वकालत फ्रॉम होम, डार्क 7 व्हाइट और हाल ही में रिलीज हुए द वॉर इन हिल्स जैसी वेब सीरीज के जरिए ओटीटी के दुनिया में राज कर रहे हैं।

जितेन्द्र कुमार

अगर हम बात Top OTT stars in India की कर रहे हैं तो जितेन्द्र कुमार को कैसे भूल सकते हैं। जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू ने भी लोकप्रियता का स्वाद TVF के वेब सीरीज के जरिए ही चखा था। परमानेंट रूममेट्स और कोटा फैक्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाले जितेन्द्र की लोकप्रियता का ही आलम था कि उन्हें ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सेकेंड लीड मिला था।

Top OTT stars in India- jitendra kumar

हालांकि जितेंद्र का असली जादू तो ‘पंचायत’ और ‘चमनबहार’ जैसी सदाबहार वेब सीरीज में ही देखने को मिलता है। भोली सूरत वाले जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू अपनी भौचक्काई आंखों से बहुत कुछ बोल जाते हैं और सीधे लोगों के दिलों में उतरते हैं।

ये भी पढ़ें
नेटफ्लिक्स ला रहा है 40 से अधिक हिंदी फि‍ल्म और वेब सीरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *