सस्ता इंटरनेट और लॉकडाउन के खाली समय ने भारत में मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की मांग बढ़ा दी है.. आज सैकड़ों डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं, जहां हिंदी से लेकर क्षेत्रीय भाषाओं में ऑनलाइन फिल्में, सीरीज और वीडियो कंटेंट उपलब्ध हैं। इन सबके बीच Netflix ने भारतीय दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली है। दरअसल, नेटफ्लिक्स भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर कंटेंट परोस रहा है। ऐसे में नेटफ्लिक्स वेब सीरीज दर्शकों के दिलों में घर कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन नेटफ्लिक्स हिंदी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि सबसे अधिक पसंद की गई हैं।
‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred games)
ये नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल भारतीय सीरीज है, जोकि विक्रम चंद्रा के 2006 के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है। कहानी की बात करें तो इसमें एक ईमानदार पुलिसवाले सरताज (सैफ अली खान) का अतीत मुंबई के सबसे ताकतवर गैंगेस्टर गणेश गायतोंडे (नवाज) से जुड़ा होता है, जिसकी रहस्यमयी चेतावनी मुंबई को बचाने के लिए उस अफ़सर को दौड़ने पर मजबूर कर देती है। पूरी सीरीज इसी पुलिस चोर के इसी खेल पर आधारित है, जिसमें मुंबई की अंडरवर्ल्ड की दुनिया का काला सच सामने आता है।
देखा जाए तो इसकी कहानी 80-90 के दशक के मसाला फिल्मों सरीखी ही थी, पर इसे अनुराग कश्यप और विक्रामादित्य मोटवाणे के डायरेक्शन में जिस तरह पेश किया गया वो अपने आप कल्ट बन गया। इसके साथ ही ये गणेश गायतोंडे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अदाकारी का ही कमाल था कि सेक्रेड गेम्स का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला और इसके दूसरे सीजन के लिए भी दर्शकों में आकर्षण बना रहा है और उसे भी खूब सराहा गया । वहीं नवाजुद्दीन की मुख्य भूमिका वाले इस सीरीज में सैफ अली खान, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी की उपस्थिति ने भी इस वेब सीरीज का रोमांच और बढ़ा दिया।
‘बार्ड ऑफ ब्लड’ Bard of blood
नेटफ्लिक्स की दूसरी सबसे बड़ी ओरिजनल वेब सीरीज है ‘बार्ड ऑफ ब्लड’, जिसे शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया है। इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी के साथ विनीत कुमार सिंह, कीर्ति कुल्हाड़ी, जयदीप अहलावत और शोभिता धूलिपाला जैसे कलाकारों ने काम किया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये वेब सीरीज साल 2015 में आई किताब ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ से ली गयी है। इसकी कहानी की बात करें तो ये बलूचिस्तान पर आधारित एक स्पाई ड्रामा है, जो रॉ और आईएसआई के बीच की खींचतान और इसमें फंसे जासूसों की जिंदगी को बयान करता है।
‘बार्ड ऑफ ब्लड’ सीरीजी की ख़ासियत की बात करें तो की इसकी सबसे बड़ी ताकत है एक्टर्स की परफॉरमेंस और सीरीज की सिनेमेटोग्राफी।
‘दिल्ली क्राइम’ Delhi crime
अगर आप नेटफ्लिक्स वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको साल 2019 में आई सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ जरूर देखनी चाहिए, जिसे देश-विदेश में काफी सुर्खियां मिल चुकी है। जी हां, बता दें कि शेफाली शाह की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज को 48वें एमी पुरस्कारों में बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार मिल चुका है। दरअसल, जिस संवेदनशीलता और गंभीरता से इस सीरीज में निर्भया केस की खौफनाक कहानी को दर्शाया गया है, उसने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है।
सीरीज का पहला बेहद ठोस और सटीक तरीके से बनाया गया है, जो आपको पूरे 7 एपिसोड्स देखने को मजबूर कर देगा। वहीं इस सीरीज में बैकग्राउंड स्कोर भी काफी अच्छा है, जो सीधे आपके इमोशन को हिट करता है। कुल मिलाकर एक संवेदनशील मुदद्दे पर बनाई गई ये बेहतरीन सीरीज है।
‘घुल’ Ghoul
बात नेटफ्लिक्स वेब सीरीज की हो रही है तो ‘घुल’ Ghoul कैसे भूल सकते हैं। बता दें कि ‘घुल’ Netflix की पहली हॉरर वेब सीरीज है। घुल है क्या- इस वेब सीरीज के नाम से ही पता चलता है कि यह कोई शैतानी चेहरा है जो किसी भी शरीर में प्रवेश कर उसकी आत्मा पर कब्जा कर लेता है। अरबी में इसे ही जिन्न कहते हैं। दरअसल, इसकी कहानी एक मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर पर बेस्ड है जहां पर कुछ खूंखार आतंकवादियों को बंदी बनाकर रखा जाता है।
‘घुल’ में निदा रहीम (राधिका आप्टे) एक आर्मी ऑफिसर बनी हैं, जिसकी पोस्टिंग उस मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर पोस्टिंग कर दी जाती हैं। ऐसे में इंटेरोगेशन सेंटर में कुछ डरावनी घटनाएं घटनी शुरू हो जाती है, इसके पीछे कौन है और क्या है.. इसी सस्पेंस के साथ सीरीज आगे बढ़ती है। बता दें कि इस सीरीज में सिर्फ़ 3 एपिसोड हैं, जिनका निर्देशन पैट्रिक ग्राहम ने किया है ।
‘लैला’ (Leila)
बात करे वेब सीरीज़ लैला (Leila) की तो जून 2019 में Netflix पर रिलीज हुई ये सीरीज भविष्य की कहानी है, 28 साल बाद कैसा रहेगा भारत का भविष्य। ये कहानी आपको 2050 में ले जाएगी, जहां भारत अब आर्यावर्त बन चुका है और अपने धर्म या जाति से अलग शादी करना ग़लत ही नहीं बल्कि पाप है और जिसने भी ये गलती कर दी उसका शुद्धीकरण किया जाता है।
इस सीरीज़ में हुमा के किरदार शालिनी ने दूसरे धर्म के शख्स से शादी कर ऐसी ही गलती की है, जिसके बच्ची ‘लैला’ को अशुद्ध घोषित किया जा चुका है। ये कहानी शालिनी ओर उसकी बच्ची लैला के सर्वाइवल की है ।
तो ये हैं टाप 5 हिंदी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज… उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करें। ताकी उन तक भी ओटीटी रिलीज की जानकारी पहुंचें।