साइबर क्राइम पर आधारित नेटफ्लिक्स सीरीज ‘जामताड़ा’ के पहले सीजन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं अब बहुत जल्द इसका दूसरा सीजन (Jamtara Season 2) भी दस्तक देने जा रहा है। बता दें कि जामताड़ा के दूसरे सीजन का ट्रेलर (Jamtara 2 Trailer) सामने आ चुका है और इसे देख कह सकते हैं कि ये सीजन पहले से कहीं अधिक रोमांचक होने वाला है।
दरअसल, साइबर क्राइम की खबरें तो आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं। पर असल में ऐसा होता कैसे है? कौन लोग हैं जो इसे अंजाम देते हैं, इसकी पूरी कहानी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज जामताड़ा (Netflix webseries Jamtara) में दिखाई गई है। इसके साथ उन लोगों के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया है जो इन वारदातों को अंजाम देते हैं। असल में झारखंड का जिला जामताड़ा बीते कुछ सालों में साइबर क्राइम, खासतार तौर पर फर्जी कॉल के जरिए बैंक से पैसे लूटने जैसे कारनामों के चलते खबरों में बना हुआ है। वेब सीरीज जामताड़ा में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह से इस क्षेत्र विशेष का युवा, बेरोजगारी और गरीबी के चलते साइबर क्राइम के दलदल में उतर पड़ा है।
बात करें जामताड़ा के दूसरे सीजन के ट्रेलर की तो इसमें दिखाया गया है इस बार साइबर क्राइम के साथ पुलिस और सियासत की तिकड़म भी जामताड़ा में कई कारनामें करने वाली है। पहले सीजन में जहां सनी और गुड़िया नाम के जो दो युवा पैसों के इस खेल में नए थे वो अब शातिर खिलाड़ी बन चुके हैं। वहीं पैसों के इस खेल में अब पुलिस और पॉलिटिक्स खुल कर सामने आ चुकी है। कुल मिलाकर इस बार जामताड़ा में खूब घमासान देखने को मिलने वाला है। फिलहाल आप यहां देखिए जामताड़ा के दूसरे सीजन का ट्रेलर (Jamtara 2 Trailer) …
बता दें कि जमतारा का दूसरा सीजन 23 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है। गौरतलब है कि वेब सीरीज जामताड़ा का निर्माण ‘टिपिंग पॉइंट’ ने किया है, जिसमें स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य और आयुष्मान पुष्कर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।