September OTT Releases

September OTT Releases: अक्षय कुमार की ‘कटपुतली’ समेत ये फिल्में और सीरीज इस महीने ओटीटी पर होंगी रिलीज

इस महीने सिनेमाघरों में जहां ‘बह्मास्त्र’ जैसी बहुचर्चित फिल्म रिलीज होने वाली है तो वहीं ओटीटी पर भी कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। जी हां, बता दें कि इस महीने थिएटर्स को ओटीटी से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। तो चलिए आपको सितम्बर में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज (September OTT Releases) के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।

कटपुतली

अक्षय कुमार की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 2 सितम्बर को सीधे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह, सुजीत शंकर और शरगुन मेहता जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं नजर आएंगे।

खुदा हाफिज 2

वहीं विद्युत जाम्वाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ की सीक्वल ‘खुदा हाफिज- चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा’ 2 सितम्बर को ज़ी5 पर रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि ये फिल्म 8 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसके लगभग दो महीने बाद अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स

बॉलीवुड के नामी सितारों की की पत्नियों महीप कपूर, भावना पांडे, सीमा खान और नीलम कोठारी की असल जिंदगी पर आधारित नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के पहले सीजन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द रिलीज होने जा रहा है, जिसमें इस बार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी नजर आने वाली हैं। बता दें फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का दूसरा सीजन 2 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है।

एक विलेन रिर्टन्स

जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ भी सितम्बर में ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स खरीदें है और ये फिल्म 9 सितम्बर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

वेब सीरीज जामताड़ा

नेटफ्लिक्स की पापुलर सीरीज ‘जमताड़ा’ का दूसरा सीजन 23 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। गौरतलब है कि वेब सीरीज जामताड़ा का निर्माण टिपिंग पॉइंट ने किया है, जिसमें स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य और आयुष्मान पुष्कर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

प्लान ए प्लान बी

सितम्बर की ओटीटी रिलीज (September OTT Releases) की लिस्ट में रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ (Plan a plan B) भी है, जोकि 30 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। दरअसल, ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो एक मैचमेकर और एक डिवोर्स लॉयर को केंद्र में रखकर गढ़ी गई है। ऐसे में अलग-अलग तरह के मिजाज वाले इन दोनों लोगों की मुलाक़ात क्या गुल खिलाती है, ये फिल्म इसी बारे में है, जिसकी कहानी लिखी है रजत अरोरा ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *