हर कहानी में हीरो और विलेन नहीं होते.. हर कहानी की हैपी एंडिग भी नहीं होती, बल्कि कुछ कहानियां खुद में ही इतनी उलझ जाती हैं जिनका कोई अंत नहीं होता। कुछ ऐसी अनुसलझी कहानियों की अजीब दास्तां लेकर आ रहा नेटफ्लिक्स.. जी हां, हम बात कर रहे हैं करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘अजीब दास्तां’ की। करण जौहर की इस फिल्म का टीजर और पोस्टर्स काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। वहीं नेटफ्लिक्स ने अब फिल्म का ट्रेलर भी ( Ajeeb Daastaans trailer ) रिलीज कर दिया है, जोकि काफी दिलचस्प लग रहा है।
दरअसल, लस्ट स्टोरीज़ और हॉरर स्टोरीज़ के बाद एक बार फिर करण जौहर नेटफ्लिक्स के दर्शकों के लिए चार कहानियों की सौगात लेकर आ रहे हैं। असल में, एंथोलॉजी ‘अजीब दास्तान’ चार निर्देशकों शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवान और कायोज ईरान द्वारा निर्देशित चार कहानियों का एक शो है। इस चारों कहानियां में रिश्तों की उलझन और अजीब सी कशमकश है। इस तरह से ये मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरूच, अभिषेक बनर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
प्यार और कशमकश में उलझी चार कहानियां
ट्रेलर से काफी हद तक चारों कहानियां भी समझ में आ रही हैं। जैसे पहली कहानी नए शादीशुदा जोड़े (फातिमा सना शेख और जयदीप अहलावत) की है, जिसमें पति की बेरूखी को देख पत्नी किसी दूसरे शख्स में प्यार ढ़ूढ़ती है। दूसरी कहानी एक औरत (नुसरत भरूच) की है, जो अपनी बच्ची को बेहतर परवरिश देने की ख्वाहिश में एक आदमी के चंगुल में जा फंसती है। तीसरी कहानी शेफाली शाह और मानव कौल की है, जो साइन लैग्वज के जरिए प्यार की परिभाषा तराशते हैं। वहीं चौथी कहानी कोंकणा सेन शर्मा और अदिति राव हैदरी के बीच समलैंगिक रिश्ते की है।
16 अप्रैल को रिलीज होगी अजीब दास्तां
वैसे ट्रेलर (Ajeeb Daastaans trailer) में तो इन कहानियों में लव, थ्रिलर और लस्ट के साथ ही जबरदस्त रोमांच का आभास हो रहा है। वैसे इससे पहले करण जौहर चार कहानियों के साथ नेटफ्लिक्स के दर्शकों को लस्ट स्टोरीज़ और हॉरर स्टोरीज जैसे रोमांचक फिल्मों की सौगत दे चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अजीब दास्तां के जरिए करण जौहर और नेटफ्लिक्स की जुगलबंदी का क्या गुल खिलाती है। बता दें कि ‘अजीब दास्तान’ का प्रीमियर 16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होना है।