साल 2019 में आई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ को देश-विदेश में काफी सुर्खियां मिली है। जिस संवेदनशीलता और गंभीरता से इस सीरीज में निर्भया केस की खौफनाक कहानी को दर्शाया गया है, उसने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है। ऐसे में दर्शक इसके दूसरे सीजन (Delhi Crime Season 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, पर लगता है दर्शकों का ये इंतजार अभी लंबा होने वाला है। क्योंकि रिलीज को तैयार दिल्ली क्राइम सीजन 2 को नेटफ्लिक्स ने रिजेक्ट कर दिया है और अब दोबारा से इस सीरीज को बनाने का फैसला किया गया है।
जी हां, बता दें कि Delhi Crime Season 2 को इस साल के अंत तक रिलीज करने की योजना थी, पर इस सीरीज से जुड़े नए अपडेट की मानें तो अब ये सीरीज फिलहाल रिलीज नहीं हो सकती। असल में, नेटफ्लिक्स ने इसकी समीक्षा की है और नेटफ्लिक्स को बनकर तैयार Delhi Crime Season 2, कंटेंट के रूप में उतनी प्रभावी नहीं लगी है कि उसे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज कर सके। ऐसे में नेटफ्लिक्स के कहने पर मेकर्स इस सीरीज की कहानी पर नए सिरे से काम शुरू कर रहे हैं।
दरअसल, ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में भारत में पैर जमाने की हर सम्भव कोशिश में लगा है। वहीं दूसरी तरफ उसे नेटफ्लिक्स की भारतीय मनोरंजन सामग्री को लेकर लगातार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में देखते हुए नेटफ्लिक्स के संयोजक और आला अधिकारियों ने सभी अपकमिंग इंडियन सीरीज और फिल्मों की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। और खबरों की माने तो इसी के चलते लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार ’दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन पर दोबारा से काम करने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले बाहुबली की प्रीक्वल के साथ भी नेटफ्लिक्स ने कुछ ऐसा ही सलूक किया है। दरअसल, बाहुबली के प्रति फैंस की दीवानगी को देखते हुए नेटफिलिक्स, बाहुबली का प्रीक्वल Bahubali: Before The Beginning सीरीज के रूप में लेकर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी शूटिंग काफी हद तक पूरी की जा चुकी थी, जिसमें 100 करोड़ रूपए खर्च भी कर दिए गए थे। लेकिन फिर नेटफ्लिक्स को बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग का तैयार हुआ वर्जन पंसद नहीं आया और नेटफ्लिक्स ने उसे रिजेक्ट कर दिया। सूत्रों की माने तो 200 करोड़ के बजट के साथ इस प्रोजेक्ट को नए सिरे से लाने की प्लानिंग की गई है, जिसके लिए मेकर्स, स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट से लेकर तकनीकी टीम पर दोबारा काम कर रहे हैं।
वहीं बात करें दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2) की तो शेफाली शाह की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज को 48वें एमी पुरस्कारों में बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार मिल चुका है। गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले सीजन में शेफाली शाह के साथ रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तेलंग जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थें।