Netflix इंडिया में प्रसारित होने वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है, जो लगातार भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर कंटेंट परोस रहा है। इस कड़ी में नेटफ्लिक्स ने अब अपनी अपकमिंग फिल्मों (Netflix upcoming Movies) की लिस्ट जारी की है और साथ ही उनकी झलक भी दिखाई है।
दरअसल, सोमवार को नेटफ्लिक्स ने ‘हर दिन फिल्मी’ (Har Din Filmy) टाइटल से एक वीडियो जारी कर इस साल की अपकमिंग फिल्मों की औपचारिक घोषणा की हैं। इनमें अली फजल और तब्बू की फिल्म ‘खुफिया’, अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’, रितेश देशमुख की ‘प्लान A प्लान B’ और सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। चलिए आपको इन सभी फिल्मों के बारे में बताते हैं।
खुफिया
अली फजल और तब्बू स्टारर फिल्म एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जिसके जरिए बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। बता दें कि सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म ‘खुफिया’ अमर भूषण के जासूसी उपन्यास ‘एस्केप टू नोवेयर’ से प्रेरित है। बात करें कहानी की तो ये फिल्म इंडियन इंटलीजेंस और एक्सटर्नल अफेयर्स को ध्यान में रखकर गढ़ी गई है, जिसका केंद्र कृष्णा मेहरा नाम का एक RAW एजेंट है। फिल्म में कृष्णा मेहरा को भारतीय रक्षा से जुड़े खुफ़िया दस्तावेज़ को बेचने वाले शख्स को तलाशने की ज़िम्मेदारी दी गई है।
मोनिका, ओ माय डार्लिंग
Netflix पर बहुत जल्द राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे की फिल्म ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ (Monica o my darling) आने वाली है, जिसका टीजर जहां बीते साल ही सामने आ चुका था, वहीं अब नेटफ्लिक्स ने दोबारा से इस फिल् की झलकियां फैंस के साथ शेयर की है। बता दें कि फिल्म ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ का निर्देशन फिल्मकार वासन बाला ने किया है, जो इससे पहले ‘पेडलर्स’ और 2018 की एक्शन-कॉमेडी ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को निर्देशित कर चुके हैं। वहीं इस फिल्म में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे के साथ सिकंदर खेर, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
‘प्लान ए प्लान बी’
रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ (Plan a plan B) एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। ये फिल्म एक मैचमेकर और डिवोर्स लॉयर को केंद्र में रखकर गढ़ी गई है, जिसका अपना एक सीक्रेट है। वहीं दूसरों की जोड़ियां बनाने वाली मैचमेकर को लगता है कि उसके अलावा हर किसी की शादी होनी चाहिए। ऐसे में जो अलग-अलग तरह के मिजाज वाले इन दोनों लोगों की मुलाक़ात क्या गुल खिलाती है, ये फिल्म इसी बारे में है, जिसकी कहानी लिखी है रजत अरोरा ने।
कटहल
वहीं नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग फिल्मों (Netflix upcoming Movies) की लिस्ट में ‘कटहल’ का भी ऐलान किया है जोकि एक पुलिस इन्वेस्टिगेशन कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आने वाली हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन यशोवर्धन मिश्रा ने किया है जोकि बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार अशोक मिश्रा के बेटे हैं।
काला
फिल्म ‘काला’ को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बनाया है, जिससे इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं इस फिल्म में बाबिल के साथ स्वास्तिका मुखर्जी और तृप्ति डिमरी जैसी एक्ट्रेस भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
चकदा एक्सप्रेस
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मशहूर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ भी नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्मों (Netflix Upcoming Movies) की लिस्ट में शामिल है, जिसमें एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आने वाली है। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्नेश शर्मा ने नेटफ्लिक्स के लिए किया है। वहीं इस फिल्म के जरिए अनुष्का शर्मा तीन साल बाद इंडस्ट्री में भी कमबैक कर रही हैं, इस लिहाज से भी ये फिल्म अनुष्का और उनके फैंस के लिए खास होने वाली हैं।
द आर्चीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म ‘आर्चीज’ का निर्माण जोया अख्तर (Zoya Akhtar) कर रही हैं, जिससे शाहरुख की बेटी सुहाना के साथ ही श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म का टीजर (The Archies teaser) जारी किया था, जिसमें सभी कलाकारों की झलक मिल दिखाई गई है।