हॉरर फिल्मों का क्रेज इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और यही वजह है इन दिनों मेकर्स भी ऐसी ही फिल्मों पर दाव लगा रहे हैं। इस कड़ी में अब अमेज़न प्राइम पर जल्द आने जा रही है हॉरर फिल्म ‘छोरी’, जिसका मोशन पोस्टर (Chhorii motion poster) सामने आ चुका है।
जी हां, बता दें कि नुसरत भरूचा स्टारर हॉरर फिल्म ‘छोरी’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है, जोकि देखने में काफी डरावना है। दरअसल, इस मोशन पोस्टर में एक चुड़ैल नजर आ रही है, जिसका आधा चेहरा लाल रंग के दुपट्टे से ढका है। जबकि उसका बाकी आधा चेहरा देखने में काफी डरावना लग रहा है, वहीं मोशन पोस्टर में बैकग्राउंड में बच्चों के हंसने की आवाज और डरावनी चीखें सुनाई पड़ रही है। इस मोशन पोस्टर (Chhorii motion poster) को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नुसरत भरूचा ने कैप्शन में लिखा है, ‘आतंक का नया चेहरा हमें डराने आ रहा है’।
गौरतलब है कि फिल्म ‘छोरी’, मराठी की हिट फिल्म ‘लपछापी’ की हिंदी रीमेक है, जो भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा के सहनिर्माण में बनी है। जबकि इसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। कलाकारों की बात करें तो इस इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
बता दें कि फिल्म ‘छोरी’ इसी साल नवम्बर में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। वैसे मोशन पोस्टर (Chhorii motion poster) को देखने के बाद फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता जाग चुकी है और फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार करने लगे हैं। वहीं देखने वाली बात होगी कि ‘छोरी’ मूल मराठी फिल्म वाली सफलता हासिल कर पाती है कि नहीं ?