सिनेमाघर भले ही खुल चुके हैं, पर अभी भी ओटीटी पर बड़ी फिल्मों की दस्तक जारी है। इस लिस्ट में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ भी शामिल हो चुकी है। जी हां, बता दें कि फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ थिएटर्स के बजाय ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी ‘सरदार उधम सिंह’
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘सरदार उधम सिंह’ अगले महीने अमेज़न प्राइम वीडियो पर 16 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन खबरों की माने तो फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने फिल्म के लिए डबिंग पूरी कर ली है।
बता दें कि शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ महान क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक है। गौरतलब है कि उधम सिंह ने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला 21 साल बाद लंदन में 1940 में जनरल डायर की हत्या कर ली थी। ऐसे में फिल्म को पूरी तरह से प्रासांगिक दिखाने के लिए फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत के साथ ही रूस, ब्रिटेन, आयरलैंड और जर्मनी में हुई है।
एक साल से अटकी है फिल्म की रिलीज
दरअसल, ‘सरदार उधम सिंह’ की शूटिंग तो दो साल पहले दिसंबर 2019 में ही पूरी हो गई थी, पर इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में काफी लंबा समय लगा है। जिसके बाद फिल्म पहले बीते साल 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होने वाली थी। पर कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिल्म की रिलीज को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
अब चूंकि फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई गई है, ऐसे में मेकर्स फिल्म के प्रदर्शन को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए उन्होनें फिलहाल फिल्म को थिएटर्स के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है।