भारतीय टीवी सीरियल में से ज्यादातर शो सास-बहु या कॉमेडी जॉनर के रहे हैं, जिन्हें आम तौर पर एक सीमित वर्ग पसंद करता रहा है। ऐसे में जब भी मेकर्स ने टीवी सीरीयल की आम चलन से अलग दर्शकों को कुछ पेश किया तो दर्शकों ने भी उसका दिल खोलकर स्वागत किया है। साल 2016 में स्टार प्लस ने ऐसी ही एक टीवी सीरीज पेश की थी, जिसे न सिर्फ दर्शकों की बल्कि क्रीटिक्स की भी खूब सराहना मिली। जी हां, हम बात करे रहे हैं आईएमडीबी हाई रेटिंग सीरीज ‘बंदी युद्ध के’ (P.O.W. – Bandi Yuddh Ke) की। बता दें कि ये सीरीज बहुत जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रहा है।
इजराइली सीरीज का भारतीय संस्करण है P.O.W. – Bandi Yuddh Ke
गौरतलब है कि स्टार प्लस का बहुचर्चित शो बंदी युद्ध के (P.O.W. Bandi Yuddh Ke) इजराइली टीवी सीरीज ‘Prisoners of War’ का भारतीय संस्करण है। जिसने लगभग भारतीय टेलिविजन दुनिया का मिजाज ही बदल कर रख दिया था। शो में जहां संध्या मृदुला, पूरब कोहली, अमृता पुरी, टिस्की चोपड़ा और सत्यदीप मिश्रा जैसी दमदार स्टारकास्ट नजर आई तो वहीं इसकी कहानी भी काफी प्रभावी रही है। कहानी की बात करें तो ये दो भारतीय सैनिकों की कहानी है, जो कारगिल के युद्ध के दौरान पाकिस्तान में बंदी बना लिए जाते हैं और फिर 17 साल बाद वो भारत लौटते हैं। ऐसे में इसकी उनके परिवार पर क्या असर पड़ता है, ये सीरियल इस पर आधारित रहा है।
ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है ‘बंदी युद्ध के’
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस टीवी सीरियल की विषयवस्तु काफी कुछ आजकल की वेब सीरीज तरह है, जिसमें कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि में रोमांचक कहानी रची गई है। हालांकि टीवी के जरिए इसकी पहुंच एक सीमित वर्ग तक ही हो पाई थी। ऐसे में अब इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का प्लान किया गया है। बता दें कि ये सीरीज स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 13 अगस्त से MX Player पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसके पहले ‘बंदी युद्ध के’ (P.O.W. – Bandi Yuddh Ke) का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो कि ओटीटी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए प्रभावी लग रही है। यहां देखिए इसका ट्रेलर…
बता दें कि (P.O.W. – Bandi Yuddh Ke) को IMDB पर 8.8 की हाई रेटिंग मिल चुकी हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर इस शो को फैंस ऑनलाइन देखना पसंद करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप बंदी युद्ध के’ शो 13 अगस्त से MX player पर बिलकुल फ्री देख सकते हैं।
I love this series but i am not abke to seen after 50 no episode
Super duper Nice series mx player ki abhi tak ki