बॉलीवुड के तमाम बड़े नामों के साथ रवीना टंडन का नाम भी अब उन फिल्मी सितारों में शामिल होने जा रहा है, जोकि बड़े पर्दे के बाद डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं रवीना टंडन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘आरण्यक’ की, जिसका टीजर (Aranyak Teaser) रिलीज हो चुका है।
जी हां, बता दें कि रविवार 26 सितम्बर को नेटफ्लिक्स ने रवीना टंडन स्टारर सीरीज ‘आरण्यक’ का टीजर (Aranyak Teaser) आउट कर दिया है। रवीना टंडन इस सीरीज में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाती दिख रही हैं जो एक जांच के दौरान जंगल में खून के प्यासे, सीरियल किलर के तह तक पहुंचने की कोशिश करती है। इस दौरान उन्हें हिमालयी मिथक का भी सामना करना पड़ता है। इस टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘राज़, रहस्य, और रवीना टंडन… इस जंगल में हमें सब मिलेगा’।
गौरतलब है इस सीरीज में परमब्रत चटर्जी और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं, जिनकी झलक टीजर (Aranyak Teaser) में दिखती है। कुल मिलाकार ‘आरण्यक’ का टीजर काफी रोमांचक दिख रहा है, ऐसे में इसे देख सीरीज के लिए फैंस की बेसब्री भी बढ़ गई है। बता दें कि कि रॉय कपूर फिल्म्स और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन विनय वैकुल ने किया है।
नेटफ्लिक्स सीरीज ‘आरण्यक’ से अपने डिजिटल डेब्यू करने के बारे में रवीना टंजन का कहना है कि “नेटफ्लिक्स परिवार से जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है… यहां तक कि मेरे बच्चे भी उत्साहित हैं और मुझसे कहते हैं, ‘माँ आप नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं’ यह उनके लिए एक अच्छी बात है और मैंने भी इस अनुभव का आनंद लिया है”।
वहीं ‘आरण्यक’ में अपने किरदार के लिए रवीना कहती हैं कि “उसके पास अविश्वसनीय ताकत है, ऐसा नहीं है कि वह पुरुषों की दुनिया में खुद को बराबर दिखाने की कोशिश कर रही है, पर जिस तरह से वह खुद को किसी और से बेहतर साबित करती है, उसी ने मुझे शो और चरित्र की ओर आकर्षित किया है”।