संजय दत्त

पाक सेना को धूल चटाने आ गया रणछोड़दास! फिल्म ‘भुज’ से संजय दत्त का कैरेक्टर प्रोमो रिलीज

अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं… देशप्रेम की भावना से लबरेज फिल्म ‘भुज’ के ट्रेलर को फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं ‘भुज’ के ट्रेलर के बाद इस इसके किरदारों की झलक भी सामने आने लगी है, बता दें कि फिल्म ‘भुज’ से संजय दत्त का कैरेक्टर प्रोमो सामने आया है, जोकि काफी रोचक लग रहा है।

फिल्म ‘भुज’ की कहानी

गौरतलब है कि फिल्म भुज 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। ऐसे में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने वहां की लगभग 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।

वास्तविक व्यक्ति से प्रेरित है संजय दत्त का किरदार

वहीं फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में संजय दत्त रणछोड़दास ‘पगी’ का किरदार निभा रहे हैं। वास्तविक व्यक्ति से प्रेरित संजय का ये किरदार अपने आप में काफी रोचक है। असल में पगी एक ऐसा शख्स है, जो पैरों के निशान से किसी इंसान की हाइट ,जेंडर और वजन बता सकता है। साथ ही पगी पाकिस्तान में रहकर वहां की खबरों को भारतीय खूफिया विभाग तक पहुंचाने का काम करता है। शनिवार, 17 जुलाई को फिल्म ‘भुज’ से संजय दत्त का कैरेक्टर प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।

असली रणछोड़ दास पगी की बात करें तो उन्होनें पाकिस्तान के 1200 सैनिकों के बारे में जानकारी देकर भारतीय सेना की मदद की थी और इस साहसिक कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी ‘भुज’

वैसे भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने वाली फिल्म ‘भुज’ के रिलीज के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाने वाली है। देखा जाए तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म भुज वाकई में फैंस के लिए बेहतरीन सौगात साबित हो सकती है और इस फिल्म में अजय, सोनाक्षी और संजय दत्त जैसे एक्टर्स को रियल किरदारों में देखना अपने आप में रोचक होगा।

ये भी पढ़ें-
मनोज बाजपेयी की Dial 100 से हटा पर्दा, एक रात की कहानी में नीना गुप्ता और साक्षी तंवर संग आएंगे नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *