ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ दर्शकों के झुकाव देखते हुए बड़े फिल्मी सितारें डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रुख कर रहे है। एक्टर्स से लेकर फिल्ममेकर्स का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक जारी है। इसी कड़ी में अब अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और भव्य सेट वाले फिल्मों के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली जल्द ही एक प्रोजेक्ट के साथ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रहे हैं।
‘हीरा मंडी’ से संजय लीला से करेंगे ओटीटी डेब्यू
संजय लीला भंसाली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने डिजिटल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होने वाले इस प्रोजेक्ट का नाम ‘हीरा मंडी’ (Heeramandi) होने वाला है। दरअसल, यह सात एपिसोड वाली एक वेब सीरीज है, जिसके एक एपिसोड को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे। जबकि बाकी 6 एपिसोड को विभु पुरी निर्देशित करेंगे, जो भंसाली को फिल्म सावरियां में असिस्ट कर चुके हैं। हालांकि अभी सीरीज की स्टारकास्ट के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।
लाहौर की पृष्ठभूमि पर रची गई है कहानी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह वेब सीरीज प्री इंडीपेंडेंस एरा में स्थापित होगी। जिनमें लाहौर के एक वेश्या वर्ग की कहानी को दिखाया जाएगा। समाज के इस वर्ग की कल्चरल रियालिटीज को दिखाया जाएगा। इस शो के केन्द्र में राजनीति, उत्तराधिकार, प्यार व विश्वासघात को रखा गया है।
संजय लीला भंसाली बताते हैं कि इस प्रकार का प्रोजेक्ट पिछले 14 सालों से उनके दिमाग में चल रहा था। ओटीटी प्लेटफार्मों ने वेश्यावृत्ति पर आधारित जीवन को दिखाने के लिए एक विशेष स्वतंत्रता प्रदान की है।
वेब सीरीज में देखने को मिलेंगे भव्य सेट्स
फिल्मों की तरह ही संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में भी दर्शकों को भव्य सेट्स देखने को मिलने वाला है। इस बारे में संजय लीला भंसाली कहते हैं कि ‘हीरा मंडी’ उनके लिए एक महत्वाकांक्षी और भव्य प्रोजेक्ट होने वाला है। उन्होंने ने कहा कि मैं इसको लेकर नर्वस हूं भी हूं और उत्साहित भी। मैं नेटफ्लिक्स के साथ अपनी पार्टनरशिप और हीरामंडी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्सुक हूं।
गौरतलब है कि जब से इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है तब से फैन्स एक और मास्टरपीस के इंतजार को लेकर उत्साहित हैं। आपको बता दें कि भंसाली की आगामी फिल्म गंगू बाई कठियावाड़ी बनकर तैयार है जिसकी रिलीज सिनेमाघरों के खुलने के इंतजार में रुकी है।