डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड स्टार्स की दस्तक अब आम बात हो चुकी है… आए दिन किसी न किसी स्टार्स के डिजिटल डेब्यू की खबरें आती ही रहती हैं। पर ओटीटी डेब्यू के मामले में नवोदित एक्ट्रेस सारा अली खान ने बाकी स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए कुछ अलग कर दिखाया है। दरअसल, सारा अली खान ने अपने ओटीटी डेब्यू के लिए किसी फिल्म या वेब सीरीज नहीं बल्कि Discovery+ के रियलिटी शो Mission Frontline को चुना है, जिसमें वो कमांडो की भूमिका में नजर आ रही हैं।
जी हां, बता दें कि जिस सारा अली खान को अब तक आपने फिल्मों में प्यारी और चुलबुली लड़की के रूप में देखा है, वो सारा अब युद्ध के लिए तैयार कमांडो की भूमिका निभा रही हैं। असल में, सारा ने अपने ओटीटी डेब्यू के लिए बेहद गंभीर चुनौती ली है, जिसके लिए वो Discovery+ के रियलिटी शो मिशन फ्रंटलाइन (Mission Frontline) में भारत की पहली महिला कमांडो यूनिट, वीरांगना फोर्स के साथ कठोर प्रशिक्षण लेती हुई नजर आ रही हैं। शो का पहला एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है, जिसमें सारा ने पूरे एक दिन वीरांगना फोर्स के साथ रह कर उनकी सभी गतिविधियों को अंजाम दिया है।
बता दें कि वीरांगना फोर्स का गठन 2012 में असम महिलाओं के खिलाफ अपराधों से लड़ने के लिए किया गया था। जिसके तहत असम के सभी हिस्सों से युवा लड़कियों का चयन कर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद प्रशिक्षित लड़कियों की यूनिट राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से निपटती है। Mission Frontline के माध्यम से Discovery+ इसी महिला कमांडो यूनिट, वीरांगना फोर्स की शौर्य को दुनिया के सामने ला रहा है, जिसके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को शो की लीड के तौर पर पेश कर रहा है।
वैसे देखा जाए तो शो Mission Frontline का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा और रोचक है, जिसमें असम की वीरांगना फोर्स के साथ सारा अली खान रियल एक्शन करती नजर आ रही हैं। शो में सारा ने क्राव मागा, यूएसी (अनआर्म्ड कॉम्बैट), रॉक क्लाइम्बिंग, रूम इंटरवेंशन से लेकर एके-47 चलाती नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि डिस्कवरी प्लस शो ‘मिशन फ्रंटलाइन’ के पहले सीजन में बॉलीवुड एक्टर राणा दग्गुबाती सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की जिंदगी की झलक दिखा चुके हैं।