सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं रही हैं, जिस पर अब मुहर लग चुकी है। जी हां, बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना (Shahrukh khan daughter Suhana khan) नेटफ्लिक्स फिल्म ‘आर्चीज’ से अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत करने जा रही हैं जिसमें उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Amitabh Bachchan grandson Agastya Nanda) भी नजर आने वाले हैं।
दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म ‘ द आर्चीज’ का निर्माण जोया अख्तर (Zoya Akhtar) कर रही हैं, जिससे शाहरुख की बेटी सुहाना के साथ ही श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग की शुरूआत के साथ ही इसकी औपचारिक घोषणा की है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘द आर्चीज’, जोया अख्तर और अनकी सहयोगी रीमा कागती के प्रोडक्शन हाउस ‘टाइगर बेबी’ की पहली फिल्म है। ये फिल्म ‘आर्चीज कॉमिक्स’ से प्रेरित है, जिसके लिए नेटफ्लिक्स ने ‘आर्चीज कॉमिक्स’ के साथ साझेदारी की है। ऐसे में बताया जा रहा है कि फिल्म 1960 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म में सुहाना, वेरोनिका लॉज का किरदार निभा रही हैं, जबकि अगस्त्य आर्ची एंड्रयूज के रूप में नजर आएंगे।