अमीष त्रिपाठी की माइथोलॉजिकल नॉवल सीरीज शिवा ट्रिलॉजी को युवा पाठक वर्ग ने खासा पसंद किया है। ऐसे में इस नॉवल सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए अब इस पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसकी कमान मिली है बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर शेखर कपूर को।
गौरतलब है कि अमीष त्रिपाठी की उपन्यास सीरीज ‘शिवा ट्रिलॉजी’ के तहत इम्मॉर्टल्स ऑफ मेलुहा (2010), द सीक्रेट ऑफ द नागाज (2011) और द ओथ ऑफ वायुपुत्राज (2013) तीन किताबें आई थी। जिसमें भगवान शिव के साथ ही श्रीराम और सीता जैसे देवताओं को एक सुपरहीरो की तौर पेश किया गया है। अपने उपन्यास सीरीज पर वेब सीरीज के एलान पर हर्ष जताते हुए अमीष त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिव ट्रिलॉजी और मेलुहा के साम्राज्य को लाने के लिए शेखर कपूर, रॉय प्राइस और सुपर्ण से बेहतर कोई टीम नहीं हो सकती’।
Can't think of a better team than @shekharkapur , @RoyPrice and @Suparn to bring the Shiva Trilogy and the world of Meluha to an OTT platform! Very excited to share this news with all of you! https://t.co/23F8kGJrks
— Amish Tripathi (@authoramish) March 9, 2022
दरअसल, इस वेब सीरीज का निर्माण हॉलीवुड फिल्म कम्पनी ग्लोबल एंटरटेनमेंट स्टूडियो इंटरनेशनल आर्ट मशीन कर रही है। वहीं शेखर कपूर के साथ ही इस प्रोजेक्ट से ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक रहे सुपर्ण एस वर्मा भी जुड़े हुए हैं। यानि कि दो दिग्गज मेकर्स के संयोग से एक बड़े स्तर की माइथोलॉजिकल सीरीज बनाने की तैयारी है।