डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, जो एक से बढ़कर एक वेब सीरीज दर्शकों के लिए पेश कर रहे हैं। ऐसे जब बात आती है अच्छे सीरीज के चुनाव की तो दर्शक IMDB रेटिंग ज़रूर चेक करते हैं जिससे काफी हद अंदाज़ा लग जाता है कि सीरीज़ कितनी बेहतर है। इसलिए आज हम लेकर आए हैं IMDB हाई रेटिंग सीरीज की लिस्ट, ताकी आपके चुनाव का काम और भी आसान हो सके। तो चलिए बात करते हैं Top rated Indian series की…
टीवीएफ एस्पिरेंट्स (Tvf aspirants) – 9.7
Top rated Indian series की इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है टीवीएफ की ओरिजिनल सीरीज एस्पिरेंट्स (Aspirants) , जिसे 9.7 /10 रेटिंग दी गयी है। कहानी की बात करें तो ये सीरीज यूपीएससी उम्मीदवारों को समर्पित है। दरअसल, इस सीरीज में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो यूपीएससी क्लियर करने का सपना लिए दिल्ली के राजेंद्र नगर में तैयारी करने आते हैं। इनमें से एक तो राजेंद्र नगर से निकलकर अपने सपने को पूरा करने में कामयाब हो जाता है और बाकी दो दोस्त अभी भी राजेंद्र नगर की गलियों में घूम रहे हैं।
उनमें से एक इसी राजेंद्र नगर के एक कोचिंग संस्थान में अपने सालों अनुभव के आधार ज्ञान बांट रहा है तो दूसरा जूते के व्यवसाय में लग चुका है। पहला दोस्त जो कामयाब है उसका इन दोनों से कनेक्शन नहीं रहा है, पर ये दोनों दोस्त अपने संघर्ष के दिनों के साथ उसे भी याद करते रहते हैं और इन्ही यादों के जरिए कहानी बार-बार फ्लैश बैक में जाती है, जहां तीनों एक साथ कभी तैयारी कर रहे होते हैं।
स्कैम 1992 (Scam 1992) – 9.5
Top rated Indian series की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर है सोनी लिव की सीरीज ‘स्कैम 1992’ (Scam 1992), जिसे IMDB पर 9.5 की रेटिंग मिली है। देखा जाए तो स्कैम 1992 की जबरदस्त सफलता की वजह वास्तविक घटना पर आधारित इसकी कहानी रही है। इसमें जिस तरह से हर्षद मेहता का एक आम गुजराती लड़के से लेकर शेयर मार्केट के शंहशाह बनने के सफ़र को दिखाया गया है, वो अपने आप में काफी दिलचस्प है।
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस वेब सीरिज में प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं और उन्हें इस वेब सीरीज के जरिए काफी लोकप्रियता मिली थी। अगर आपने इसे अब तक नहीं देखा है तो आप इसे सोनी लिव ओरिजिनल (sony liv original) पर देख सकते हैं।
कोटा फैक्ट्री (Kota factory) -9.2
डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में टीवीएफ (TVF) सीरीज की अलग ही पहचान बन चुकी है। खास कर यूवाओं के बीच टीवीएफ सीरीज बेहद लोकप्रिय हैं… साल 2019 में आई TVF सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ ने भी लोकप्रियता के मामले में कुछ ऐसा ही प्रतिमान स्थापित किया है। बता दें कि इसे IMDB पर 9.2 की रेटिंग मिली है।
गौरतलब है कि कोटा फैक्ट्री की तो ये भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन अप्रैल 2019 में टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर प्रसारित हुआ था। इस सीरीज की कहानी राजस्थान के मशहूर शहर कोटा को केंद्र में रखकर गढ़ी गई है, जहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र आते हैं। असल में, इस सीरीज के जरिए कोटा में रहकर तैयारी करने वाले छात्रों के हालात और समस्याओं को दिखाने की कोशिश की गई है, कि घर से दूर पढ़ाई के बोझ के चलते छात्रों को किस तरह की मनोस्थिति से गुजरना पड़ता है।
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 (Broken but beautiful season 3) -9.2
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का तीसरा सीज़न 9.2/10 rating के साथ तीसरे नम्बर पर है । यह एक रोमांटिक वेब सीरीज़ है जिसमें BiggBoos 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। यह सीज़न इसलिए भी सुर्ख़ियों में था क्यूँकि इसके पिछले दोनो सीज़न ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और दोनो सीज़न हिट साबित हुई थी।
कहानी की बात करें तो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के तीसरे सीजन में अलग-अलग तरह के मिजाज वाले दो लोगों के बीच प्यार की कहानी है, जिसमें अगस्त्य के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला एंग्री यंग मैन वाले अवतार में रहे हैं तो सोनिया राठी बिंदास रूमी के रूप में नजर आ आई हैं।
फ्लेम्स (Flames ) -9.1
फ्लेम्स (Flames ) IMDB पर 9.1/10 रेटिंग के साथ Top rated Indian series की लिस्ट में चौथे नम्बर पर है। बता दें कि फ्लेम्स, mx player की ओरिजनल सीरीज है, जोकि स्कूल लाइफ की दोस्ती और रोमांस पर आधारित है। दरअसल, इस शो की कहानी दो कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स रजत और इशिता की है, जिन्हें कोचिंग के दौरान प्यार हो जाता है। लेकिन क्या इनका प्यार सच्चा है या ये सिर्फ क्रश है? ये सीरीज इसी सवालों के जवाब लिए दर्शकों को स्कूल लाइफ की दोस्ती की याद दिलाती है।
इस सीरीज में रजत (रित्विक), इशिता (तान्या) के अलावा गौरव ( शिवम), अनुषा (सुनाक्षी) और कौशल (दीपेश जगदीश) ने अहम किरदार निभाए है । जो अपने खूबसूरत अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है ।
टीवीएफ पिचर्स (Tvf pitchers) -9/10
टीवीएफ पिचर्स tvf की शानदार वेब सीरीज़ है, जो 9/10 रेटिंग के साथ imdb लिस्ट पर पांचवे नम्बर पर है । टीवीएफ पिचर्स एक कामडी ड्रामा वेब सीरीज़ है जिसमें 4 दोस्तों के संघर्ष को दिखाया गया है, जो कुछ नया करने के चक्कर में जॉब छोड़ चुके है। चारों दोस्त मिलकर अपनी स्टार्टअप कम्पनी खोलना चाहते है, ऐसे में स्टार्टअप के दौरान किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इस सीरीज में यही दिखाया गया है। इसलिए ये सीरीज युवाओं का खासकर पसंद आई थी।
इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार, नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार और अभय महाजन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।
अपको बता दें कि इनके अलावा Hello mini (9/10) , Ye Meri family (9/10) , I’m mature (8.9/10) , the family man (8.8 ) जैसे वेब सीरीज Top rated Indian series की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों-यारों के साथ एंजॉय कर सकते हैं।