डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए तमाम बड़े सितारे ओटीटी का रूख कर रहे हैं, इस कड़ी में अगला नाम सामने आया है फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का। जी हां, बता दें कि रोहित शेट्टी बतौर फिल्म मेकर जल्द अमेज़न प्राइम की सीरीज ‘द घोस्ट हू बॉम्ब्स’ के जरिए वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। चलिए आपको इस सीरीज के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं (Upcoming Web series updates) ।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शेट्टी, अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज बनाने जा रहें हैं, जिसमें लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इस वेब सीरीज का टेंटेटिव टाइटल ‘द घोस्ट हू बॉम्ब्स’ (The Ghost Who Bombs) रखा गया है। आगे इसके नाम में जरूरत अनुसार बदलाव किया जा सकता है।
बता दें कि इस सीरीज (Upcoming Web series updates) को मशहूर कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश के बेटे सुशवंत प्रकाश सीरीज को डायरेक्ट करेंगे। हालांकि सीरीज के मेजर एक्शन सीन्स को रोहित शेट्टी खुद डायरेक्ट करेंगे। वहीं बाकी सीन्स को सुशवंत प्रकाश ही डायरेक्ट करेंगे। सीरीज से जुड़े सूत्रों की माने तो इसकी शूटिंग इसी महीने 10 से 15 मार्च के बीच शुरू की जाएगी।
फिलहाल रोहित शेट्टी, रनवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग में व्यस्त है, जोकि अपने आखिरी स्टेज में है। इस फिल्म के बाद रोहित का फोकस जून तक वेब सीरीज ‘द घोस्ट हू बॉम्ब्स’ पर ही रहने वाला है। बात करें फिल्म ‘सर्कस’ की तो ये सुपरहिट क्लासिक फिल्म अंगूर की रीमेक बताई जा रही है, जिसे रोहित रिलायंस इंटरटेनमेंट और टीसीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।