विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार उधम’ का ट्रेलर (Sardar Udham Trailer) रिलीज हो चुका है और उम्मीद के मुताबिक ये ट्रेलर अपने आप में काफी दमदार है।
गौरतलब है कि शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरदार उधम’ महान क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक है, जिसमें लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। जैसा कि फिल्म ‘सरदार उधम’, अमेज़न प्राइम वीडियो पर 16 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है, ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस खासा उत्साहित हैं। वहीं अब इसके ट्रेलर (Sardar Udham Trailer) ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
दरअसल, 30 सितम्बर को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म ‘सरदार उधम’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, एक गुमनाम शख्स की असाधरण सी कहानी। एक बेमिसाल यात्रा की बेहतरीन कहानी.. यह है एक क्रांतिकारी की कहानी। यहां देखिए ‘सरदार उधम’ का ट्रेलर (Sardar Udham Trailer)…
बात करें इस ट्रेलर की तो इसमें सरदार उधम सिंह की इंडिया से लेकर ब्रिटेन की जर्नी दिखाई गई है। किस तरह से उन्होनें 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए सालों तक गुमनामी का जीवन जिया और फिर 21 साल बाद लंदन में 1940 में जनरल डायर की हत्या ब्रिटिश सरकार की जड़े हिला दी। देखा जाए तो एक गुमनाम नायक की इस असाधरण कहानी में साहस, बलिदान और देशप्रेम का जुनून दिख रहा है, जिसमें लीड रोल में विक्की कौशल काफी जंच रहे हैं।
बता दें कि कि रॉनी लाहिरी और शील कुमार निर्मित फिल्म सरदार उधम में विक्की कौशल के साथ ही बनिता संधू, शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन और क्रिस्टी एवर्टन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा अमोल पाराशर भी इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे।