थिएटर्स में फिल्म देखने का भले ही अपना अलग अनुभव हो, पर आजकल दर्शकों का एक बड़ा वर्ग ओटीटी पर फिल्मों की रिलीज का इंतजार करता है.. और ओटीटी प्रेमियों के लिए आज कि खास खबर ये है कि जल्द ही बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ओटीटी पर (Kashmir Files On OTT) दस्तक देने जा रही है।
जी हां, बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek agnihotri) निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अब ओटीटी पर रिलीज (Kashmir Files On OTT) के लिए तैयार है। दरअसल, फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में ज़ी5 (Zee5) पर स्ट्रीम की जाएगी। इस बात की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 ने एक पोस्ट शेयर कर दी है।
हालांकि अभी तक फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पिछले महीने 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से ये फिल्म अपने कंटेंट और बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि फिल्म ने अब तक 250 करोड़ से अधिक का क्लेक्शन किया है। कलाकारों की बात करें तो फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
वहीं जी5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा का फिल्म का उनके प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर कहना है कि ‘जी5 दर्शकों को उतना ही सशक्त बनाता है, जितना कि उनका मनोरंजन करता है… हम हमेशा से भारतीय दर्शकों से जुड़ने के लिए रियल, रिलेटेबल कहानियों की तलाश में रहते हैं, द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया मिली है और हम इसे विशेष रूप से जी5 पर लाकर खुश हैं, जिसके बाद अब लाखों भारतीय इस फिल्म को देख सकेंगे’।