जातिगत दुर्व्यवहार और यौन हिंसा, ये दोनो समाज का वो काला सच जिसे चाहें जितना मुंह मोड़ लें पर वो सामने आ ही जाते हैं। ऐसी ही बेहद भयावह घटना का सच लेकर आ रही है ज़ी5 फिल्म ‘200 – हल्ला हो’। फिल्म का ट्रेलर (Zee5 Film 200 Trailer) सामने आ चुका है, जोकि बेहद ही प्रभावी और संवदेनशील दिख रहा है।
ज़ी5 फिल्म ‘200 – हल्ला हो’ से हो रही है अमोल पालेकर की वापसी
बता दें कि सार्थक दासगुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वेटरन एक्टर अमोल पालेकर के साथ रिंकू राजगुरु, बरुण सोबती और साहिल खट्टर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। ज़ी5 ने 5 अगस्त को इस फिल्म का ट्रेलर (Zee5 Film 200 Trailer) रिलीज किया है, जिसमें काफी कुछ फिल्म की कहानी की झलक मिल रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि महाराष्ट्र पुलिस, नागपुर के एक दलित बस्ती में जाकर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश में लगी है, जहां की लगभग 200 महिलाओं पर एक व्यक्ति के हत्या का आरोप है। पर क्या ये महिलाएं असल में दोषी हैं या इन्होनें कानून को अपने हाथ में लेकर न्याय की नई परिभाषा गढ़ने की कोशिश की है? इसका सवाल का जवाब ढ़ूढ़ती ये फिल्म 20 अगस्त को दस्तक देने जा रही है। यहां देखिए ट्रेलर (Zee5 Film 200 Trailer)…
17 साल पहले नागपुर में हुई घटना पर आधारित है फिल्म
दरअसल, अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इसमें दिखाई गई घटना के बारे में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है। पर असल में, साल 2004 में महाराष्ट्र में ऐसी ही एक घटना घटित हुई थी। जब नागपुर के कोर्ट में 200 दलित महिलाओं ने एक दुष्कर्मी को अदालत के अंदर जान से मार डाला था, बताया जाता है कि उस दुष्कर्मी पर कई और दलित बच्चियों के रेप का भी आरोप था। उस वक्त में इस घटना पूरे देश को हिला दिया था। बाद में इस पर किताबें भी लिखी गई, जिसमें स्वाति मेहता की लिखी किताब ‘किलिंग जस्टिस- विजिलांटिज़्म इन नागपुर’ सुर्खियों में रही है।
ऐसे में फिल्म ‘200 – हल्ला हो’ का ट्रेलर (Zee5 Film 200 Trailer) सामने आने के बाद 17 साल पहले घटी ये घटना एक बार फिर खबरों में आने लगी हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर भी बज़ बनने लगा है। बता दें कि सारेगामा की फिल्म डिवीज़न यूडली फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘200 – हल्ला हो’ अगस्त में ज़ी5 पर 20 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
Good one