अब मनोरंजन से कोई नही रहेगा अछूता, क्यूंकि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार क्विक्स (Disney+ hotstar quix) आपके लिए ले आया है ऐसे 10 धमाकेदार मिनी सीरीज जो कम समय में इंटरटेनमेंट की पूरी गारंटी देते हैं। इनमें क्राइम थ्रिलर से कॉमेडी, ऐक्शन, सस्पेन्स, मर्डर मिस्ट्री और रोमांटिक सीरीज शामिल हैं। दर्शकों को ये मिनी सीरीज (Mini series) खासा पसंद भी आ रही हैं।
बता दें कि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार क्विक्स की कैटगरी में सिक्स, अनकही अनसुनी, bamini and boys , हमारा बार हैप्पी आवर , murder meri jaan , मुकेश जासूस, भोपाल टू वेगास, छत्तीस और मैना, क्राइम नेक्सट डोर, तीन दो पांच जैसी धमाकेदार मिनी सिरीज़ hotstar quix पर स्ट्रीम हो रहे हैं। तो चलिए आपको इनके बारे में जरा विस्तार से बताते हें।
1 सिक्स (Six)
Disney+ hotstar quix की इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है मंदिरा बेदी स्टारर सीरीज सिक्स (Six)। दरएसल, ये एक मर्डर मिस्ट्री मिनी सीरीज है, जिसमें कशिश सूरा नाम के व्यक्ति का मर्डर हो जाता है। कशिश सूरा, एक बिज़्नेस टायकून है, जिसकी ज़िंदगी में 6 महिलाएं होती है और कशिश सूरा का मर्डर का इल्ज़ाम इन महिलाओं पर है। ऐसे में इस केस की जांच मिलती है, एक लेडी पुलिस ऑफिसर को, जिसका किरदार मंदिरा बेदी ने निभाया है। वैसे तो ये सीरीज कशिश सूरा को केंद्र में रखकर रची गई है, पर असल में इस सीरीज का मुख्य किरदार मंदिरा बेदी का है, और कहना होगा कि इस सीरीज में उनका काम दमदार है ।
2 अनकही अनसुनी (Ankahi Ansuni)
अनकही अनसुनी एक हॉरर वेब सीरीज है। दरअसल, परेश पहूजा की मुख्य भूमिका वाली ये मिनी सीरीज उत्तरप्रदेश के काल्पनिक शहर झागी की कहानी है, जहां एक के बाद एक वारदात होने लगती है। ऐसे में एक पुलिस वाला झागी शहर में रात के अंधेरे में होने वाली रहस्मयी घटनाओं को सुलझाने के लिए निकल पड़ता है।
3 क्राइम नेक्सट डोर (Crime next door)
Disney+ hotstar quix की इस लिस्ट में ‘क्राइम नेक्सट डोर’ भी शामिल है, जोकि एक ट्विस्टेड सस्पेंस थ्रिलर है। सस्पेन्स से भरी ये सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सबसे ख़ास हैं इस सीरीज के कलाकार है जो अपने ऐक्टिंग से दिल जीत लेंगे । बता दें कि अनुप्रिया गोइनका, गिरीश कुलकर्णी, ऐजाज खान ने मुख्य भूमिका भी निभाई है।
4 तीन दो पांच (Teen do paanch)
तीन दो पांच, श्रेयस तलपड़े और बिदिता सीरीज की मुख्य भूमिका वाली सीरीज प्रियंका और विशाल नाम के कपल की कहानी है। शादी के 7 साल बाद जब इनका बच्चा नहीं होता है, तो ये तीन बच्चों को गोद ले लेते हैं पर इनकी मुश्किल तब बढ़ जाती है जब इनके गोद लेने के बाद ही प्रियंका प्रेग्नेंट हो जाती है। ऐसे में गोद लिए तीन बच्चों और खुद के बच्चे के साथ ये कपल कैसे सामंजस्य बैठाता है, यही इस सीरीज में दिखाया है।
5 छत्तीस और मैना (Chattis Aur Maina)
‘छत्तीस और मैना’ एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए लोगों के बीच प्यार दो दर्शाती है। असल में ये कहानी है नृत्य मंडली की प्रमुख महत्वाकांक्षी मैना और उसके पड़ोस में रहने वाले एक सीधे सादे लड़के छत्तीस की जो असल जिंदगी में अलग हो जाते हैं, जो डेटिंग ऐप पर मिलते हैं?
6 भोपाल टू वेगास (Bhopal to Vegas)
ये तीन दोस्तो की कहानी है, जो भोपाल में वेगास की लोकप्रिय बैचलर पार्टियों का आयोजन करने का प्लान करते हैं। ऐसे में ये स्टार्टअप उनकी जिंदगी में किस तरह का भुचाल लाता है, सीरीज इसी बारे में है।
7 हमारा बार हैप्पी आवर (Hamara baar happy hour)
ये एक कॉमेडी वेब सीरीज जो चार दोस्तों गुलशन, परी, शिवम और फुद्दू की की कहानी है। ये चारों एक बार को खरीदतें हैं और यही इस सीरीज की कहानी है कि कैसे ये आत्म-केंद्रित, और असफल अभिनेता अपने बार का संचालन कर पाते हैं।
8 मुकेश जासूस (Mukesh jasoos)
एक हंसी-मज़ाक वाली कॉमेडी वेब सीरीज, जो नायक मुकेश झा के इर्द-गिर्द घूमती है, एक सर्वोत्कृष्ट हारे हुए व्यक्ति, जिसकी कहानी काफी दिलचस्प तब हो जाती है, जब वह एक नकली वकील से एक नकली जासूस में अपना पेशा बदलता है।
9 बमिनी एंड बॉयज (Bamini and boys)
ये एक रोमांटिक मिनी सिरीज़ है जिसकी कहानी तीन युवा दोस्तों और महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी दोस्ती की परीक्षा तब होती है जब वे अपनी ही मकान मालकिन बामिनी को लुभाने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं
10 मर्डर मेरी जान (Murder meri jaan)
ये एक थ्रिलर सीरीज है जो कि एक चोर लड़की और एक पुलिस वाले की कहानी है। परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि दोनों को शादी करनी पड़ती है, ऐसे में वे साथ में अपराधों को सुलझाते हैं, जबकि उनका रिश्ता खुद एक रहस्य बना रहता है।
बता दें कि Disney+ Hotstar Quix की इन मिनी सीरीज में लगभग 10-12 मिनट के छोटे-छोटे एपिसोड है, जिन्हें कोई भी अपने छोटे ब्रेक के दौरान या अपनी पसंद के अनुसार मुफ्त में देख सकता है ।
इस आर्टिकल को हमारे लिए लिखा है इंटर्न अदनान फैज़ल ने, जो सिंघानिया यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं।