रियलिस्टिक सिनेमा के इस दौर में वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्में और सीरीज दर्शकों को अधिक भा रहे हैं। अब वो चाहें कोई त्रासदी या घोटाले का कहानी ही क्यों न हो। असल में हम बात कर रहे हैं 14,000 करोड़ के घोटालेबाज नीरव मोदी पर बनने वाली वेब सीरीज की, जिसकी चर्चाएं इन दिनों फिल्मी गलियारें में हो रही है।
पवन लाल की किताब पर आधारित होगी वेब सीरीज
दरअसल, हाल ही में बेबी, एयरलिफ्ट, शेरनी, शकुंतला देवी, टॉयलेट – एक प्रेम कथा, ब्रीद, ब्रीद: इनटू द शैडो जैसी फिल्में बना चुका Abundantia Entertainment प्रोडक्शन ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर वेब सीरीज बनाने की घोषणा की है। इस प्रोडक्शन ने पत्रकार पवन सी लाल की किताब फ्लेव्ड: द राइज एंड फॉल (Flawed: The Rise and Fall of India’s Diamond Mogul Nirav Modi) के राइट्स हासिल कर लिए हैं।
बता दें कि यह पुस्तक भारत के मशहूर हीरा कारोबारी नीरव मोदी के जीवन पर आधारित है। जो कि भारतीय बैंकों में करोड़ों रूपयों का घोटाला करके विदेशों में छिपा बैठा है। इस किताब में नीरव मोदी के कच्चे चिट्ठे को दर्शाया गया है। अब इसी किताब को केन्द्र में रखकर एक वेबसीरीज बनाने की योजना है। स्ट्रीमिंग के लिए पुस्तक को एक नाटकीय ढंग से रूपांतरित किया जाएगा। फिलहाल सीरीज की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है।
सीरीज में दिखेगा नीरव मोदी के अर्श से फर्श तक का सफ़र
यह पुस्तक नीरव मोदी की सक्सेस स्टोरी और उसके बाद के पतन की कहानियों के बारीक पहलुओं का वर्णन करती है, जो भारत के सबसे बड़े वित्तीय घोटाले के पीछे रहे व्यक्ति के व्यक्तित्व को उजागर करती है। शो के बारे में बात करते हुए, पवन सी लाल ने कहा, यह एक अत्यंत रोमांचक अवसर है और मैं इस पुस्तक से स्क्रीन रुपांतरण यात्रा का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।
पवन आगे बताते हैं किसी पुस्तक की संवेदनशीलता को सिनेमाई तरीके से कैद करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन मुझे अबुदंतिया एंटरटेनमेंट पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि वे इस प्रयास के साथ पूरा न्याय करेंगे और फ्लॉड को एक आकर्षक दर्शनीय रुप देंगे। यह पुस्तक दर्शकों के सामने जीवन से बड़े उद्यमी की कहानी लाने का मेरा प्रयास है उनकी शानदार प्रगति और समान रूप से नाटकीय गिरावट जिसने पूरे उद्योग को घुटनों पर ला दिया।
स्कैम 1992 जैसी हो सकती है कहानी
हर्षद मेहता के 1992 के घोटालों पर आधारित वेब सीरीज की स्कैम 1992 की लोकप्रियता को देखते हुए इस कहानी पर दांव लगाया जा रहा है। ऐसे में दर्शकों को भी मेकर्स से हर्षद मेहता जैसी ही एक वेबसीरीज की उम्मीद होगी। अब देखना होगा मेकर्स उनकी उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं। बता दें कि भगौड़ा नीरव मोदी 14000 करोड़ के घोटाले से पहले एक माना हुआ और सफलतम हीरा कारोबारी तथा एक हाई प्रोफाइल बिजनेस टाइकून था।