अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने बॉलीवुड पर लगा ग्रहण मानो समाप्त कर दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है, अजय की इस फिल्म के लिए थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इसके ओटीटी रिलीज की भी आस लगाए बैठे हैं तो बता दें कि फिल्म जल्द ही ओटीटी रिलीज (Drishyam 2 on OTT) के लिए तैयार हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘दृश्यम 2’ के ओटीटी राइट्स को अमेज़न प्राइम ने खरीद लिया है। हालांकि अभी तक फिल्म के ओटीटी रिलीज की डेट (Drishyam 2 on OTT) सामने नहीं आई है, मगर माना जा रहा है कि फिल्म दिसंबर के आखिर में Amazon prime video पर रिलीज हो जाएगी। गौरतलब है कि ‘दृश्यम 2’ साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रेया सरन, इशिता दत्ता, अक्षय खन्ना और रजत कपूर जैसे कलाकार नजर आए हैं।
मालूम हो कि फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने जहां महज दो दिनों में 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है, वहीं फिल्म की बंपर कमाई का सिलसिला जारी है। देखा जाए तो ‘दृश्यम 2’ की सफलता लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के दौर में बॉलीवुड के लिए उम्मीद लेकर आई है। फिल्म ने जहां अजय देवगन के स्टारडम को साबित किया है, वहीं इसने अजय तब्बू की जोड़ी को भी सफल बनाया है। बता दें कि इसके बाद अजय और तब्बू फिल्म ‘भोला’ में एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं।