साल खत्म होने को है और नए साल का जश्न शुरू हो चुका है… बता दें कि फैंस के इस जश्न को और भी शानदार बनाने के लिए इस सप्ताह ओटीटी पर आ पहुंची हैं एक से बढ़कर एक मनोरंजक फिल्में और वेब सीरीज। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों और सीरीज पर (New releases on OTT)।
राम सेतु
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘राम सेतु’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 23 दिसंबर यानी कि शुक्रवार से स्ट्रीम हो रही है। गौरतलब है कि ‘राम सेतु’ एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। वहीं फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नाडीज और नुशरत भरूचा जैसी एक्ट्रेस ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
तारा वर्सेज बिलाल
वहीं नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को हिंदी फिल्म ‘तारा वर्सेज बिलाल’ भी रिलीज हुई है। बता दें कि निर्देशक समर इकबाल की ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
थैंक गॉड
इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज (New releases on OTT) की लिस्ट में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ भी शामिल है। दरअसल, ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर पहले जहां रेंटल प्लान में मौजूद थी, वहीं इस मंगलावर से ये सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री हो चुकी है। यानी कि इस फिल्म को देखने के लिए अमेज़न प्राइम के सब्सक्रिप्शन ले चुके यूजर्स को अलग से कोई रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी।
काठमांडू कनेक्शन सीजन 2
वहीं इस सप्ताह सोनी लिव पर ‘काठमांडू कनेक्शन’ का दूसरा सीजन भी रिलीज हुआ है। बता दें कि इस थ्रिलर वेब सीरीज में अमित सियाल, अंशुमान पुष्कर, और अक्षा परदसानी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
ग्लास अनियन
इनके अलावा नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश मूवी ‘ग्लास अनियन- अ नाइव्स आउट मिस्ट्री’ भी शुक्रवार को रिलीज हुई है, जोकि 2019 में आई फिल्म नाइव्स आउट का सीक्वल है।