अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन का खुमार लोगों को सिर से उतरा भी नहीं है कि अमेज़न प्राइम ने अपनी दूसरी सुपरहिट सीरीज के तीसरे सीजन का एलान कर दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘इनसाइड ऐज 3’ (Inside edge 3) की। गौरतलब है कि इनसाइड ऐज के पहले दोनो सीजन काफी पापुलर रहे हैं, वहीं अब इसका तीसरा सीजन जल्द दस्तक देने वाला है।
दरअसल, 21 जून को अमेज़न प्राइम ने प्लेटफॉर्म ने ‘इनसाइड ऐज’ के तीसरे सीजन का लोगो जारी करके इसकी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की है। Inside edge 3 के लोगो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘अधिक क्रिकेट, अधिक ड्रामा और अधिक मनोरंजन के साथ जल्द आ रहा है तीसरा सीजन’। वैसे अभी ‘इनसाइड ऐज’ की रिलीज डेट और दूसरी जानकारी खुलासा नहीं किया गया है।
more cricket. more drama. more entertainment. season 3, coming soon. HOWZATTTTTT? 🤯🙌 #InsideEdge@InsideEdgeAMZN @excelmovies @ritesh_sid @faroutakhtar @krnx @kanishk_v @vivekoberoi @RichaChadha @sayanigupta @TanujVirwani @AmitSial @SapnaPabbi @AamirBashir @AkshayOberoi pic.twitter.com/YKQ9ak6xH9
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) June 21, 2021
गौरतलब है कि वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ आईपीएल पर आधारित एक फिक्शन सीरीज है, जिसकी कहानी एक काल्पनिक T20 सीरीज पावरप्ले लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई मेवरिक्स पर आधारित है। असल में, ये सीरीज आईपीएल जैसी लीग जरिए क्रिकेट के व्यवसायीकरण को दिखाती है, जिसमें असली खेल पैसा, पॉवर और पॉलिटिक्स का होता है। इसका पहला सीज़न साल 2017 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ था, जिससे बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपना ओटीटी डेब्यू भी किया था।
क्रिकेट और ग्लैमर वर्ल्ड के चकाचौंध के पीछे छुपे असली सच को दिखाने वाली इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं इस सीरीज ने लोकप्रियता के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई थी। बता दें कि 46वें अवॉर्ड्स में ये सीरीज बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटगरी में नॉमिनेट भी हुई थी। ऐसे में देखा जाए तो इस तीसरे सीजन से भी फैंस की अपेक्षाएं बढ़ चुकी है।
बता दें कि इनसाइड एज के तीसरे सीजन (Inside edge 3) में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, शायोनी गुप्ता, आमिर बशीर, तनुज विरवानी, सपना पब्बी, अमित सियाल, अक्षय ओबेरॉय और सिद्धांत गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।