The last hour trailer

The last hour trailer: आत्माएं करेंगी इंसानों से बातें, देखिए सुपरनेचुरल सीरीज का रोमांचक ट्रेलर

मिर्जापुर, तांडव और पाताल लोक जैसी क्राइम सीरीज के जरिए भारत में लोकप्रिय हो चुकी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम, अब भारतीय दर्शकों के लिए पहली बार सुपरनेचुरल क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘द लास्ट आवर’ लेकर आ रही है। कुछ ही दिनों पहले अमेज़न प्राइम की इस अपकमिंग सीरीज का टीजर सामने आया था, जोकि काफी रोचक लग रहा था। वहीं अब इस सीरीज का ट्रेलर (The last hour trailer) भी अमेज़न प्राइम ने रिलीज कर दिया है, जिसे देख कह सकते हैं कि अमेज़न प्राइम के दर्शकों को एक और जबरदस्त रोमांचक सीरीज देखने को मिलने वाली है।

The last hour

संजय कपूर-राइमा सेन मुख्य भूमिका में आएंगे नजर

दरअसल, डर का अपना ही रोमांच होता है जोकि सिनेमा के लिए हमेशा से रोचक विषय रहा है और अगर इसमें सुपरनेचुरल वाला फैक्ट मिल जाए तो फिर तो मजा दोगूना समझिए। अमेज़न प्राइम की अपकमिंग सीरीज ‘द लास्ट आवर’ में डर के साथ सुपरनेचुरल वाले फैक्ट को मिलाकर एक रोचक सीरीज बनाने की कोशिश की गई है। इस सीरीज की खास बात ये भी है कि इसमें बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर, राइमा सेन और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

The last hour

सुपरनेचुरल में आत्मा करेगी जुर्म का पर्दाफाश

बता करें ‘द लास्ट आवर’ सीरीज की कहानी की, तो इसका केंद्र हिमालयी कस्बे का एक स्थानीय युवक है, जिसे आत्माओं से बात करने की शक्ति प्राप्त है। वो युवक अपनी इस शक्ति के प्रयोग से एक अपराधिक वारदात की खोज में लगे इंस्पेक्टर की मदद करता है। पर इसी बीच वो उस इंस्पेक्टर की बेटी के प्यार में पड़ जाता है। ऐसे में क्या वो अपनी शक्ति की उपयोग कर अपराधी तक पहुंच पाने में सफल हो पाएगा या वो प्रेम में पड़कर कहीं इस शक्ति का गलत उपयोग तो नहीं कर बैठेगा… ये तो सीरीज के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल आप ‘द लास्ट आवर’ सीरीज का ट्रेलर (The last hour trailer) देख सकते हैं…

गौरतलब है कि ‘द लास्ट आवर’ को लिखा और डायरेक्ट किया है अमित कुमार ने। जबकि अकेडमी अवार्ड विनर फिल्ममेकर आसिफ कपाड़िया ‘द लास्ट आवर’ इस सीरीज से एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं। वहीं इस सीरीज में संजय कपूर, राइमा सेन और शहाना गोस्वामी के अलावा शायली क्रिशेन, रॉबिन तमांग और मंदाकिनी गोस्वामी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ये सीरीज 14 मई को अमेज़म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी, जहां भारत समेत 240 देशों के दर्शक इसे देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें-
‘पाताल लोक’ के बाद अनुष्का शर्मा ला रही हैं वेब सीरीज ‘माई’, कहानी है दिलचस्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *