अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज ‘माई’

‘पाताल लोक’ के बाद अनुष्का शर्मा ला रही हैं वेब सीरीज ‘माई’, कहानी है दिलचस्प

अनुष्का शर्मा ने भले ही इस वक्त अभिनय से दूरियां बना रखी हैं, पर बतौर निर्माता उनकी पेशकश जारी है। बीते साल उन्होनें अमेजन प्राइम की ‘पाताल लोक’ जैसी पापुलर वेब सीरीज के जरिए डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में शानदार आगाज किया था। वहीं बहुत जल्द उनकी दूसरी वेब सीरीज भी धमाल मचाने आ रही है। जी हां, आपको बता दें कि पाताल लोक जैसी वेब सीरीज से सुर्खियां बटोरने के बाद अनुष्का शर्मा क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘माई’ को प्रोड्यूस कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

महिला प्रधान क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है ‘माई’

दरअसल, इस बार अनुष्का शर्मा नेटफ्लिक्स के लिए इस वेब सीरीज का निर्माण कर रही हैं जोकि एक महिला प्रधान क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस प्रोजेक्ट पर पिछले दो साल से काम जारी है.. बीते साल अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने इस सीरीज की लीड कास्ट के रूप में लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर का नाम फाइलन किया था। बताया जा रहा है पिछले साल मार्च में ही इसकी शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी थी, पर लॉकडाउन के चलते शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसकी शूटिंग का काम रूका हुआ है।

वेब सीरीज ‘माई’

बता दें कि साक्षी के साथ ही इस वेब सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं वेब सीरीज ‘माई’ की कहानी की बात करें तो कि ये यूपी की एक 47 साल की अधेड़ महिला की कहानी है, जो परिस्थितिवश अपराधजगत में प्रवेश करती है.. और फिर इसके बाद शुरू होती है उसकी दोहरी जिंदगी की जद्दोजिहद। वो औरत एक पत्नी भी है और मां भी… जो अपने रिश्तों के साथ-साथ अपराध जगत की मुश्किलों में भी उलझी हुई है। इस महिला प्रधान सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं अतुल मोंगिया डायरेक्ट, जबकि इसका स्क्रीनप्ले लिखा है तमले सेन और अमिता व्यास ने।

डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में लोकप्रिय हैं साक्षी

वेब सीरीज ‘माई’ में साक्षी तंवर

बात करें साक्षी तंवर की तो टीवी के बाद वो डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी काफी लोकप्रिय हैं। साक्षी तंवर ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मॉम’ और ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ के साथ ही जी5 की सीरीज ‘द फाइनल कॉल’ से सुर्खिया बटोर चुकी हैं। इनके अलावा साक्षी की शॉर्ट फिल्म ‘घर की मुर्गी’ भी काफी सराही गई है। ऐसे में अब उन्हें वेब सीरीज ‘माई’ में मजबूत शख्सियत वाली महिला के रूप देखना वाकई दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें-
अब लाहौर आएगा अमृतसर, देखिए अर्जुन की अपकमिंग फिल्म Sardar ka grandson का मजेदार ट्रेलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *