7 Best sports series

7 Best sports series: आईपीएल मिस कर रहे हैं तो देखिए ये स्पोर्ट्स वेब सीरीज

देश में कोरोना के दिन पर दिन बढ़ते कहर के चलते आईपीएल टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में IPL-14 के निलंबन को लेकर सोशल मीडिया पर जहां तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं तो वहीं इससे क्रिकेट प्रेमी खासा निराश हैं। अगर आप भी आईपीएल टूर्नामेंट को मिस कर रहे हैं तो हमारा ये आर्टिकल आपकी इस निराशा को कम कर सकता है। दरअसल, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी स्पोर्ट्स वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहा है, जिसे देख खेल का मजा और जुनून दोनों ही भरपूर मिलेगा। तो चलिए जानते हैं खेल पर आधारित कुछ बेहतरीन सीरीज (7 Best sports series) के बारे में…

रोर ऑफ द लायन (Roar of the Lion)

7 Best sports series- Roar of the lion

‘रोर ऑफ द लायन’ साल 2019 में हॉटस्टार पर रिलीज हुई एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसमें आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के दो साल बैन होने के बाद टूर्नामेंट में शानदार वापसी को दर्शाया गया है। 20-20 मिनट के 5 एपिसोड वाले इस सीरीज का निर्माण मशहूर बॉलीवुड फिल्ममेकर कबीर खान ने किया था, जबकि इसे डायरेक्ट किया था आमिर रिज़वी। इस सीरीज की खास बात ये रही है कि इसमें महेन्द्र सिंह धोनी ने खुद अपनी जुबानी चेन्नई सुपर किंग्स के बनने और बिखरने की कहानी को बताया है।

ऑल अर नथिंग-मैनचेस्टर सिटी (all or nothing: Manchester city)

All or nothing

ऑल अर नथिंग-मैनचेस्टर सिटी, अमेजन प्राइम की ओरिजनल स्पोर्ट्स सीरीज है, जो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैनचेस्टर सिटी के सबसे ऐतिहासिक क्लबों में से एक (All or nothing) के खेल के मैदान से लेकर पर्दे के पीछे तक की सच्चाई को दिखाती है। इसमें खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के इंटव्यू के जरिए मैनचेस्टर सिटी प्रीमियर लीग का खिताब हासिल करने की टीम की कोशिश और तैयारी को भी दिखाया गया है।

फॉर्मूला वन-ड्राइव टू सर्वाइव (Formula 1: Drive to Survive)

7 Best sports series- Formula 1

फॉर्मूला वन-ड्राइव टू सर्वाइव, नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो फॉर्मूला वन रेस के सभी पक्षों को दर्शकों से रूबरू कराती है। इसमें लाइव रेस के अलावा फॉर्मूला वन के सभी ड्राइवरों और टीम के बारे में बताया गया है। दरअसल, इसमें फॉर्मूला वन रेस की रोमांचकता के साथ उसके खतरनाक परिणामों जैसे कार क्रैश और दुर्घटनाओं की झलक भी दिखाया गया है।

7 कदम (7 kadam)

अब तक हमने बात की स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज की, अब अगर बात करें खेल पर आधारित फिक्शन सीरीज की तो एरोस नाउ की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘7 कदम’ भी खेल प्रेमियों के देखने लायक है। बॉलीवुड एक्टर अमित साध और रोनित रॉय स्टारर ये वेब सीरीज फुटबॉल पर पिच पर लिखी बेहतरीन कहानी दर्शाती है।

इनसाइड एज (Inside Edge)

7 Best sports series-Inside edge

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ आईपीएल पर आधारित एक फिक्शन सीरीज है, जिसके दो सीजन सामने आ चुके हैं। असल में, ये सीरीज आईपीएल जैसी लीग जरिए क्रिकेट के व्यवसायीकरण को दिखाती है, जिसमें असली खेल पैसा, पॉवर और पॉलिटिक्स का होता है। रिचा चढ्ढा, विवेक ओबेरॉय, अगंद बेदी, अमित सियाल, सिद्धांत चतुर्वेदी, सारा जेन डायस, मनु ऋषि, आशा सैनी जैसे कलाकारों से सजी ये सीरीज क्रिकेट के खेल के साथ ही ड्रामा सीरीज का भी मजा देती है।

बॉम्बर्स (Bomber)

7 Best sports series- Bombers

7 Best sports series की इस लिस्ट में जी5 की सीरीज बॉम्बर्स भी शामिल है, जोकि फुटबॉल पर आधारित स्पोर्ट्स-ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज में फिल्म ‘जलेबी’ फेम वरुण मित्रा और बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। ये एक फास्ट पेस्ड स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें फुटबॉल के एक्शन के साथ ही मानवीय रिश्तों का उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलता है।

सिलेक्शन डे (Selection day)

 Selection day

बात अगर खेल पर आधारित बेहतरीन सीरीज (7 Best sports series) की कर रहे हैं तो नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘सिलेक्शन डे’ को कैसे भूल सकते हैं। अनिल कपूर के प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स के आपसी सहयोग से बनी ये सीरीज अरविंद अडिगा के ‘सलेक्‍शन डे’ नाम के उपन्‍यास पर आधारित है। राजेश तैलंग की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज की कहानी आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल जैसी है, जिसमें एक पिता के सिर पर अपने बेटों को क्रिकेटर बनाने का जुनून सवार है। इस तरह से इस सीरीज में क्रिकेट का जुनून और रिश्तों का भावनात्मक द्वंद दोनों दिखता है।

अगर आपने ये स्पोर्ट्स सीरीज (7 Best sports series) अब तक नहीं देखी है तो अब देख लीजिए, निश्चित तौर पर इसे देख आईपीएल टूर्नामेंट को स्क्रीन पर न देख पाने का मलाल का कुछ हद तक कम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-
‘पाताल लोक’ के बाद अनुष्का शर्मा ला रही हैं वेब सीरीज ‘माई’, कहानी है दिलचस्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *