पॉलिटिक्स से अधिक ड्रामा कहां मिल सकता है, जो लोगों को वजह-बेवजह उलझाए रखती है और इस बात को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कहीं अच्छे से समझ चुकी है। यही वजह है कि आजकल पॉलिटिक्स पर आधारित फिल्में और सीरीज खूब बन रही हैं। ऐसे में जबसे राजनीतिक पृष्ठभूमि के साथ वेब सीरीज का बाजार जुड़ा है, नये-नए प्रयोग देखने को मिल रहें हैं। आज हम ऐसे ही कुछ पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज के बारे में बात करेंगे, जो आपको राजनीति के रोमांच के साथ पसंद आ सकतीं हैं।
सिटी ऑफ़ ड्रीम्स (City of Dreams)
नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित यह सीरीज महाराष्ट्र की पृष्ठभूमि में रची गई है, जिसमें अतुल कुलकर्णी, एजाज खान, प्रिया बापट और सचिन पिलगांवकर जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। कहानी की बात करें तो ये सीरीज परिवारवाद की राजनीति को दर्शाती है, जिसमें पहले सीजन में जहां राजनीतिक उत्तराधिकार के लिए एक बहन और भाई के संघर्ष को दिखाया गया था, वहीं दूसरे सीजन में सत्ता की लड़ाई बेटी और पिता के बीच होती दिखाई गई है। बता दें कि हॉटस्टार की इस सीरीज का दूसरा सीजन (City Of Dreams 2) हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर हैं।
तांडव (TANDAV)
‘तांडव’ हिंदी सीरीज में सबसे विवादित और चर्चित पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज है, जोकि इसी साल की शुरूआत में जनवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘तांडव’ रिलीज हुई थी। सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अय्यूब अभिनीत ये सीरीज उत्तराधिकार की लड़ाई और छात्र राजनीति को केन्द्र में रख कर बनाई गई है। इसमें देश के मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक परिवेश को दिखाने की कोशिश की गई है।
महारानी (Maharani)
जब बात पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज की हो रही है, तो हुमा क़ुरैशी स्टारर वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani को कैसे भूल सकते हैं। सोनी लिव की इस वेब सीरीज़ ने बीते दिनों काफी सुर्खियां बटोरी हैं। कहानी की बात करे तो इस सीरीज की कहानी 90 के दशक के बिहार की सियासी दंगल की पृष्भूमि पर रची गई है, जहां रानी (हुमा क़ुरैशी) नाम की महिला को अचानक बिहार की सियासी दलदल में उतरना पड़ता है। ऐसे में एक अनपढ़ औरत, बिहार की इस सियासी दलदल में अपना सफर कैसे तय कर पाती है, उस संघर्ष को इस सीरीज में दिखाया गया है।
डार्क 7 व्हाइट (Dark 7 White)
ऑल्ट बालाजी की ये सीरीज वंशवाद की राजनीति पर केन्द्रित है, जोकि श्वेता बृजपुरिया की क्राइम-थ्रिलर नॉवेल ‘डार्क व्हाइट’ से प्रेरित है। सुमित व्यास की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज की कहानी एक राजस्थानी घराने के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक युवा सीएम की हत्या उसके शपथ ग्रहण के दिन ही कर दी जाती है। ऐसे में भावी सीएम की हत्या का आरोप उसके बेहद करीबी 7 लोगों के ऊपर लगता है। अब क्या ये सातों की सीएम की हत्या के जिम्मेदार हैं या कोई और। इसी सस्पेंस के साथ ये सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करती है।
‘मोदी द जर्नी ऑफ अ कॉमन’ मैन (MODI: the journey of a common man)
नरेंद्र मोदी विश्व भर में भारत के अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। ऐसे में उनकी जीवन यात्रा को जानने के लिए कई लोग उत्साहित रहते हैं। मोदी जी की जीवन यात्रा को यह वेब सीरीज पर्दे पर उतारने में बहुत हद तक सफल भी रही है। इसे Eros now पर देखा जा सकता है।
तो ये है टाप 5 पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज की लिस्ट, उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करें। ताकी उन तक भी ओटीटी रिलीज की जानकारी पहुंचें। साथ ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज से संबधित जानकारी के लिए हमारी साइट वेबहंगामा को फॉलो जरूर करें।