Indian series on Friendship

Indian series on Friendship: सच्ची यारी को बयां करती हैं ये सीरीज, आपने देखी क्या?

इंसान को हर रिश्ता अपने जन्म से ही मिल जाता है, पर दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसका फ़ैसला इंसान ख़ुद से करता है, जहां रंग-रूप, जाति और अमीरी-गरीबी नही देखी जाती है। सिनेमा ने भी दोस्ती के इस अनमोल रिश्ते बाखूबी बयां किया है। वहीं फिल्मों के अलावा बीते कुछ सालों में, दोस्ती पर आधारित कई सीरीज भी बनी हैं और फैंस ने इन सीरीज को ढेर सारा प्यार भी दिया है। फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर हम ऐसी ही कुछ सीरीज (Indian series on Friendship) की बात कर रहे हैं, जिन्होनें दोस्ती के अनेक रंगों को दर्शकों तक पहुँचाया है ।

एस्पिरेंट्स (Aspirants)

ऐस्पिरेंट्स tvf की ओरिजिनल सीरीज है, जो यूपीएससी उम्मीदवारों की समर्पित है। दरअसल, इस सीरीज में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो यूपीएससी क्लियर करने का सपना लिए दिल्ली के राजेंद्र नगर में तैयारी करने आते हैं। इनमें से एक तो राजेंद्र नगर से निकलकर अपने सपने को पूरा करने में कामयाब हो जाता है और बाकी दो दोस्त अभी भी राजेंद्र नगर की गलियों में घूम रहे हैं।

Indian series on Friendship - Aspirants

उनमें से एक इसी राजेंद्र नगर के एक कोचिंग संस्थान में अपने सालों अनुभव के आधार ज्ञान बांट रहा है तो दूसरा जूते के व्यवसाय में लग चुका है। पहला दोस्त जो कामयाब है उसका इन दोनों से कनेक्शन नहीं रहा है, पर ये दोनों दोस्त अपने संघर्ष के दिनों के साथ उसे भी याद करते रहते हैं और इन्ही यादों के जरिए कहानी बार-बार फ्लैश बैक में जाती है, जहां तीनों एक साथ कभी तैयारी कर रहे होते हैं।

फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four shots more please)

ये चार लड़कियों सिद्धि पटेल (मानवी गगरू), उमंग सिंह (गुरबानी जज), अंजना मेनन (कीर्ति कुल्हारी) और दामिनी रिज़वी रॉय (सयानी गुप्ता) के दोस्ती की कहानी है, जो लाइफ को बिंदास ढंग से जीना पसंद करती है। इनकी दोस्ती कोई बहुत पुरानी या बचपन की नहीं है, बल्कि कुछ साल हुए है इनकी दोस्ती को। असल में इनकी दोस्ती की शुरुआत एक एक बार में होती है जिसका नाम ‘ट्रक बार’ है।

Four shots more please

इस तरह से एक बार में जीवन के खट्टे मीठे पलों को साथ इंजॉय करने के साथ शुरू हुई ये दोस्ती बाद में एक दूसरे के सुख-दुख के साथ जुड़ जाती है। बता दें कि फ़ोर मोर शॉट्स प्लीज के अब तक दो सीज़न आ चुके है और दर्शकों को इन लड़कियों का बोल्ड एटीट्यूड काफी पसंद भी आया है। इसके दोनो सीज़न आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते है ।

हॉस्टल डेज़ (Hostel daze)

Tvf क्रीएशन में बनी वेब सीरीज़ ‘हॉस्टल डेज़’ कॉलेज की यारी-दोस्ती को समर्पित है। जिसकी कहानी हॉस्टल लाइफ़ और रैग़िंग के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे दर्शकों ने खासकर यूथ ने खूब पसंद किया था। हाल ही में इसका दूसरा सीजन ‘हॉस्टेल डेज़-2’ रिलीज हुआ है, जिसमें सीज़न-1 के फ्रेशर्स अब सीनियर्स बन चुके हैं और अब उनकी बारी है जूनियर्स की रैगिंग लेने की… उनकी टांग खींचने की, जो इसबार सभी करते दिखे हैं।

Indian series on friendship - Hostel daze

इस सीरीज को D.I.S.C.O, Love Square, Gandagi और Ghar Wapsi जैसे चार एपिसोड में बांटा गया है। हॉस्टल डेज़ का आख़िरी एपिसोड GHAR WAPSI इमोशन से भरपूर है जो दर्शकों पूरा कनेक्ट करता है।

फ्लेम्स Flames

फ्लेम्स, mx player की ओरिजनल सीरीज है, जोकि स्कूल लाइफ की दोस्ती और रोमांस पर आधारित है। दरअसल, इस शो की कहानी दो कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स रजत और इशिता की है, जिन्हें कोचिंग के दौरान प्यार हो जाता है। लेकिन क्या इनका प्यार सच्चा है या ये सिर्फ क्रश है? ये सीरीज इसी सवालों के जवाब लिए दर्शकों को स्कूल लाइफ की दोस्ती की याद दिलाती है।

web series Flames

इस सीरीज में रजत (रित्विक), इशिता (तान्या) के अलावा गौरव ( शिवम), अनुषा (सुनाक्षी) और कौशल (दीपेश जगदीश) ने अहम किरदार निभाए है । जो अपने खूबसूरत अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है ।

गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel)

बात अगर दोस्ती पर आधारित सीरीज (Indian series on Friendship) की कर रहे हैं तो tvf सीरीज ‘गर्ल्स हॉस्टल’ को कैसे भूल सकते हैं। इस सीरीज में चार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आई हैं। वहीं हास्टल में रह रही लड़कियों को मैनेजमेंट के साथ कुछ प्रॉब्लम है, पर सिस्टम उन्हें अनदेखा करता है। ऐसे में किस तरह से लड़कियां अपनी आपसी लड़ाई और व्यक्तिगत मुद्दों को भूल कर पूरे सिस्टम और मैनेजमेंट के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं, ये इस सीरीज में दिखाया गया है।

Girls hostel

इस तरह से इस सीरीज में गर्ल्स हॉस्टल की दुनिया के साथ हॉस्टल लाइफ की दोस्ती और लड़ाई, सब कुछ देखने को मिलता है।

बता दें कि इनके अलावा The trip , Ladies room , The holiday , Tere liye bro जैसी सीरीज भी दोस्ती पर आधारित (Indian series on Friendship) हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों-यारों के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

(इस आर्टिकल को हमारे लिए लिखा है इंटर्न अदनान फैज़ल ने, जो सिंघानिया यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *