जहां एक ओर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे ओटीटी की ओर रुख कर रहे हैं, तो ऐसे में मेकर्स भी अपने आप को ओटीटी प्लेटफार्म से दूर नहीं रखना चाहते हैं। इसी दौड़ में दिग्गज निर्माता यशराज फिल्म्स का भी नाम जल्द ही डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में शामिल होने जा रहा है।
यशराज फिल्म्स जल्द लॉंच करेगा अपना डिजिटल डिवीज़न
जी हां, बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले डिजिटल डिवीज़न लॉंच करने की तैयारी चल रही है, जोकि खासतौर पर ओटीटी के लिए फिल्में और शो बनाएगा। खबरों की माने तो यशराज फिल्म्स के डिजिटल डिवीजन के पहले शो की पृष्ठभूमि भी तैयार हो चुकी है। दरअसल, यशराज फिल्म्स इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखने जा रहा है।
यशराज की पहली सीरीज़ में लीड रोल में नज़र आएंगे बाबिल
इस शो से जुड़ी खास बात ये है कि इसमें मुख्य भूमिका में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पांच एपिसोड्स वाली इस इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज की पृष्ठभूमि भोपाल में तय की गई है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज के नंबवर तक फ्लोर पर आने की संभावना है। हालांकि अभी तक शो का नाम और प्लेटफार्म तय नहीं किया गया है।
डेब्यू फिल्ममेकर शिव रवैल करेंगे सीरीज को डायरेक्ट
इस शो के डायरेक्शन की जिम्मेदारी डेब्यू फिल्ममेकर शिव रवैल को दी गई है, जोकि लवस्टोरी, बेताब, अंजाम और अर्जुन पंडित जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके राहुल रवैल के बेटे हैं।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यशराज फिल्म्स के नये प्रोडक्शन हाउस, मर्दानी 2 फेम डायरेक्टर गोपी पुथुरन के साथ एक अन्य वेबसीरीज पर भी विचार कर रही है।
जबकि बात करें बाबिल खान की तो इसके अलावा वो अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित नेटफ्लिक्स की फिल्म काला के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। अन्विता दत्त के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी भी नजर आने वाली हैं।