एक्शन और क्राइम थ्रिलर सीरीज के शोरगुल के बीच अमेज़न प्राइम की कॉमेडी वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। यही वजह है कि लोग इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल फैंस का ये इंतजार खत्म हो चला है। जी हां, बता दें कि ‘पंचायत’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर (Panchayat Season 2 Trailer) रिलीज हो चुका है।
गौरतलब है कि पंचायत का दूसरा सीजन इसी महीने 20 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। मालूम हो कि TVF द्वारा बनाई गई ये वेब सीरीज एक शहरी इंजीनियर लड़के अभिषेक त्रिपाठी( जितेंद्र कुमार) की कहानी है, जो इंजीनियरिंग के बाद 6 डिजिट की सैलरी वाली जॉब की तलाश में है, पर उसे मिलती है एक छोटे से गांव में 20 हजार तनख्वाह वाली पंचायत सचिव की नौकरी। ऐसे में जब वो किसी तरह से मन मारकर गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करने पहुंचता है, तो वहां उसे गांव के माहौल में सामांजस्य बिठाने में कई तरह की दिक्कते आती हैं।
बात करें इस सीजन की तो इस बार भी अभिषेक को पंचायत सचिव के रूप में नई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ट्रेलर (Panchayat Season 2 Trailer) में दिखाया गया है कि अभिषेक एक तरफ जहां गांव की राजनीति में उलझता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ गांव के मुखिया, विकास और प्रह्लाद के साथ उसकी नजदीकियां भी बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा उसके जीवन में गांव के मुखिया की लड़की रिंकी के रूप में प्यार की बहार भी आ चुकी है। कुल मिलाकर पंचायत का दूसरा सीजन भी काफी मजेदार होने वाला है। यहां देखिए पंचायत सीजन 2 का ट्रेलर (Panchayat Season 2 Trailer) …
जैसा कि जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी इस वेब सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पंचायत का दूसरा सीजन क्या कमाल करता है।
Panchayat full season is leaked before releasing