विद्या बालन, बड़े पर्दे के बाद ओटीटी की दुनिया में भी धूम मचा रही हैं, मालूम हो कि शकुंतला देवी, शेरनी और जलसा के बाद विद्या की एक और फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘नीयत’ (Vidya Balan Movie Neeyat) की। चलिए आपको इस फिल्म के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, हाल ही में विद्या बालन ने फिल्म ‘नीयत’ के सेट से तस्वीर शेयर कर खुद इस फिल्म की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में विद्या हाथ में क्लैब बोर्ड थामें नजर आ रही हैं और उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अनु मेनन भी नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए विद्या ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘हाल के दिनों में पढ़ी गई सबसे आकर्षक पटकथाओं में से एक की शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं’।
गौरतलब है कि फिल्म ‘नीयत’ (Vidya Balan Movie Neeyat) का निर्माण विक्रम मल्होत्रा की कंपनी एबंडेन्शिया (abundantiaent) कर रही है, जिसकी शूटिंग यूके में शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में विद्या बालन के साथ शहाना गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, नीरज काबी, राम कपूर, मीता वशिष्ठ, अमृता पुरी और प्राजक्ता कोली जैसे कलाकार नजर आएंगे। मालूम हो कि फिल्म नीयत से पहले विद्या बालन की फिल्म ‘शकुन्तला’ देवी, ‘शेरनी’ और ‘जलसा’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है और अब जलसा भी थिएटर्स की बजाए सीधे अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने जा रही है।