सिनेमा के बाद देश में अगर किसी का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोलता है तो वो है खेल। यही वजह है कि खेल पर आधारित फिल्में और सीरीज आजकल काफी देखने को मिल रहे हैं। इस कड़ी में अब ज़ी5 लेकर आ रहा है भारत की स्टार टेनिस जोड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) और महेश भूपति (Mahesh bhupathi) की कहानी ‘ब्रेक पॉइंट’ (Break Point)।
दरअसल, फिल्म निर्माता जोड़ी अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी के साझेदारी से ज़ी5 ये सीरीज लेकर आ रही है, जिसमें लिएंडर पेस और महेश भूपति के ऑफ-कोर्ट और ऑन-कोर्ट साझेदारी को 7 एपिसोड की सीरीज में पेश किया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को ज़ी5 ने अपनी इस अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रेक पॉइंट’ का फर्स्ट लुक रिवील किया है, जिसमें लिएंडर पेस और महेश भूपति की झलक दिख रही है।
वहीं लिएंडर पेस और महेश भूपति ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वेब सीरीज ‘ब्रेक पॉइंट’ का पोस्टर शेयर किया है। लिएंडर पेस और महेश भूपति दोनो में कैप्शन में लिखा है, ‘हमने भारतीय टेनिस को एक पहचान दिलाई, पर जब दुनिया हमारें कदमों में थी, तो एक-दूसरे से दूर हो गए। आखिरकार महेश भूपति और लिएंडर पेस की अनकही कहानी सुनाने का समय आ गया है।’
वहीं ‘ब्रेक पॉइंट’ के बारे में बात करते हुए लिएंडर पेस का कहना है कि ‘ब्रेक पॉइंट की शूटिंग के दौरान मैंने पुरानी यादों का आनंद लिया.. महेश और मेरी ऑन-कोर्ट साझेदारी व्यापक रूप से कवर की गई थी और हमारी ऑफ-कोर्ट केमिस्ट्री का काफी अनुमान लगाया गया था। यह पहली बार है जब हमारे प्रशंसकों को यह सब देखने और सुनने मिलेगा।’
Excellent topic .
Both are living legend of indian tennis .