सिद्धांत इस्सर डिजिटल डेब्यू

महाभारत के ‘दुर्योधन’ के बेटे, इस सीरीज में रामायण की सीता संग करेंगे डिजिटल डेब्यू

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बड़े सितारों के साथ ही नवोदित कलाकारों के लिए नए आयाम खोल दिए हैं। खासकर वेब सीरीज में कलाकारों को अपना जलवा दिखाने का पूरा मौका मिल रहा है। एक ऐसे ही सीरीज से महाभारत धारावाहिक में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर भी जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।

siddhant issar

दरअसल, सिद्धांत इस्सर सागर आर्ट्स के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज ‘जय मां वैष्णो देवी’ में भगवान राम के विभिन्न रूपों को निभाने जा रहे हैं। इस सीरीज से रामायण की दीपिका चिखलिया एक बार फिर से कमबैक कर रही हैं और इसमें लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस सीरीज में सिद्धांत इस्सर और दीपिका के साथ ही माही सोनी, इशिता गांगुली, रोमा बाली भी नजर आने वाले हैं। फिलहाल वेब सीरीज ‘जय मां वैष्णो देवी’ की शूटिंग जारी है।

dipika chikhlia in Jai maa vaishno devi web series

वहीं सिद्धांत इस्सर वेब सीरीज ‘जय मां वैष्णो देवी’ के अलावा ‘टाइटल रोल’ (Title Role) में भी नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में सिद्धांत, खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। बात करें इस सीरीज की कहानी की तो ‘टाइटल रोल’ सीरीज टीवी और मनोरंजन जगत के ग्लैमर के पीछे छुपी काली सच्चाई दुनिया को उजागर करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Siddhant Issar (@siddhantissar19)

सिद्धांत इस्सर ने हाल ही दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि ‘टाइटल रोल’ (Title Role) वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आने वाल महीनों में रिलीज हो सकती है। सिद्धांत इस्सर ‘टाइटल रोल’ में अपने किरदार को लेकर खासा उत्साहित हैं और उनका कहना है कि इस सीरीज में उनके द्वारा निभाया गया किरदार काफी दमदार है।

गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धांत इस्सर दो शॉर्ट मूवीज का निर्देशन भी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपने पिता पुनीत इस्सर से अभिनय करवाया था। वहीं अब वो खुद एक्टिंग के फील्ड में उतर रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सिद्धांत इस्सर सिद्धांत इस्सर डिजिटल डेब्यू के जरिए अभिनय के क्षेत्र में कितना रंग जमा पाते हैं।

Haseen dillruba review: ‘पति-पत्नी और वो’ की कहानी में मर्डर मिस्ट्री का तड़का, पढ़िए ‘हसीन दिलरुबा’ का रिव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *