90 का दशक सिनेप्रेमियों के लिए सबसे दिलकश दौर माना जाता है.. खासकर अगर बात एक्ट्रेस की करें तो 90 की दशक की हसीनाओं के आज भी लाखों लोग दीवाने हैं। हां, लेकिन अब दौर बदल चला है, अब नई एक्ट्रेस इंडस्ट्री पर काबिज हो चुकी है। पर इस बदलते दौर में ओटीटी ने पुराने फिल्म स्टार्स के लिए संजीवनी का काम किया है। ओटीटी ने जहां उनके एक्टिंग करियर की नई उम्र दी है, वहीं फैंस को भी अपने पसंदीदा कलाकारों को दोबारा देखने को मौका मिल रहा है। जी हां, बहुत जल्द माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, जुही चावला और आयशा जुल्का जैसी 90s की एक्ट्रेस भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली हैं। चलिए आपको इसके बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
फाइंडिंग अनामिका से माधुरी दीक्षित का होगा डिजिटल डेब्यू
दरअसल, नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज ‘फाइंडिंग अनामिका’ से माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। इसका सीरीज का निर्माण करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस धर्माटिक इंटरटेनमेंट कर रही है, वहीं निर्देशन का जिम्मा लिया है करिश्मा कोहली और बिजॉय नाम्बियार। कहानी की बात करें तो ये सुपरस्टार अनामिका की कहानी है, जो एक दिन अचानक गायब हो जाती है। इसके बाद उसके हंसते खेलते परिवार के राज़ धीरे धीरे खुलते हैं। इस सीरीज में माधुरी दीक्षित के साथ संजय कपूर, मानव कौल और सुहासिनी मुले जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा संजय लीला भंसाली के चर्चित प्रोजेक्ट हीरा मंडी में भी माधुरी दीक्षित की मौजूदगी की चर्चाएं इन दिनों जोरो पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजय लीला अपने प्रोजेक्ट को भी भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, ऐसे में वो माधुरी पर एक स्पेशल मुजरा फिलमाने वाले हैं।
वेब सीरीज ‘आरण्यक’ में दिखेगा रवीना की अदाकारी का जौहर
रवीना टंडन (Raveena Tandon ) भी अपना डिजिटल डेब्यू नेटफ्लिक्स के साथ करने जा रही हैं। दरअसल, रवीना जल्द ही नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज ‘आरण्यक’ (Aranyak) में लीड किरदार में नजर आने वाली है। ये सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री ड्रामा है, जिसमें रवीना पुलिस की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। विनय व्याकुल द्वारा निर्देशित इस सीरीज में रवीना के साथ परमबत्रा चटर्जी (Parambrata Chatterjee) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इसक अलावा वेब सीरीज ‘लिगेसी’ में भी रवीना टंडन, अक्षय खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। गौरतलब है कि रवीना टंडन और अक्षय खन्ना 90 के दशक के नामी फिल्मस्टार रह चुके हैं, पर इन दोनो की कभी पर्दे पर जोड़ी नहीं बन पाई। पर अब इस सीरीज में सालों बाद अक्षय खन्ना और रवीना टंडन को एक साथ स्क्रीन पर देखने का फैंस का सपना सच होने वाला है।
वेब सीरीज ‘हश हश’ में दिखेंगी जूही चावला और आयशा जुल्का
View this post on Instagram
वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली 90s की एक्ट्रेस की इस लिस्ट में जूही चावला और आयशा जुल्का भी शामिल हैं। जी हां, आपको बता दें कि अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज हश हश’ के जरिए जूही चावला (Juhi chawala) और आयशा जुल्का (Ayesha jhulka) भी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। दरअसल, इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर अमेज़न प्राइम ने इस महिला प्रधान सीरीज का ऐलान किया था, जिसमें जूही चावला और आयशा जुल्का के अलावा सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, शहाना गोसवामी और कृतिका कामरा जैसी एक्ट्रेस भी दमदार भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं।