मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार काफी गर्म हो चला है.. एक तरफ जहां द फैमिली मैन के दूसरे सीजन को लेकर फैंस की दीवानगी बढ़ती जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ ये सीरीज विवादों में भी फंसती नजर आ रही है। असल में ये सारा विवाद The family man 2 की कहानी को लेकर शुरू हुआ है, जिसके लिए जहां कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु के नेता सीमन ने सीरीज को बैन करने की मांग उठाई थी। वहीं अब एमडीएमके के राज्यसभा सदस्य वाइको ने सीधे देश के सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस पर प्रतिबंघ लगाने की मांग की है।
दरअसल, जब से The family man 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसकी कहानी सामने आई है, तबसे इस सीरीज को बैन करने की मांग उठने लगी है। असल में द फैमिली मैन के दूसरे सीरीज में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को श्री लंका के तमिल उग्रवादी समूह एलटीटीई (LTTE) के खिलाफ अभियान चलाते हुए दिखाए जाना है। इसमें साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी नकारत्मक किरदार के रूप में LTTE की कार्यकर्ता के रूप में नजर आने वाली हैं।ऐसे में तमिल समुदाय का आरोप है कि ‘द फैमिली मैन 2’ में लंबे समय से अपने अधिकारों को लेकर संघर्षरत रहे तमिलों को आतंकवादी बताते हुए उनके संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जोड़ा जा रहा है।
ऐसे में तमिल समुदाय को आतंकवादी संगठन के तौर पर दिखाए जाने के विरोध में इस सीरीज को बैन करने की मांग उठने लगी है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए अब एमडीएमके के राज्य सभा सांसद वाइकों ने एक बकायदे एक पत्र लिखकर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर से इस सीरीज को बैन करने की मांग की है। हालांकि अभी केंद्र सरकार की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया समाने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से The family man 2 के विरोध में आवाज उठ रही है, उससे इस सीरीज की रिलीज पर तो फिलहाल तलवार लटकती नजर आ रही है।
गौरतलब है कि ‘द फैमिली मैन 2’ अगले महीने 4 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीजहोने वाली है, जिसमें मनोज बाजपेयी और समाथा अक्किनेनी के अलावा प्रियामणि, श्रेया धन्वंतरी, सीमा बिस्वास, सनी हिंदुजा, दर्शन कुमार, मिमे गुप्ता और एन अलगमपेरुमल जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।