Netflix upcoming projects

Netflix upcoming projects: नेटफ्लिक्स पर जल्द दस्तक देगी मनोज बाजपेयी-कोंकणा सेन की ‘सूप’ और सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’, जानिए पूरी डिटेल

Netflix इंडिया में प्रसारित होने वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म माना जाता है, क्योंकि ये भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर लगातार मनोरंजक कंटेंट परोस रहा है। इस कड़ी में नेटफ्लिक्स ने इस साल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Netflix upcoming projects) की अनाउंसमेंट शुरू कर दी है।

जी हां, बता दें कि नेटफ्लिक्स ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के तहत मनोज बाजपेयी-कोंकणा सेन की ‘सूप’ और सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’ की अनाउंसमेंट कर दी है। दरअसल, शुक्रवार को नेटफ्लिक्स ने एक ऑन लोकेशन वीडियो शेयर कर अपकमिंग वेब सीरीज सूप की घोषणा की है तो वहीं शनिवार (5 मार्च को) एक सान्या मल्होत्रा के वीडियो के जरिए Kathal की अनाउंसमेंट की है।

बात करें वेब सीरीज ‘सूप’ की तो ये एक डार्क कॉमेडी क्राइम ड्रामा है, जिसका निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं। इस सीरीज में पहली बार मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। शुक्रावार को जारी किए वीडियो में सूप के कुछ ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन सीन्स दिखाए गए हैं। इस वीडियो में पति-पत्नी के रूप में मनोज और कोंकणा की नोकझोक दिखाई गई है।

वहीं नेटफ्लिक्स ने शनिवार को सुबह ही ‘कटहल’ की अनाउंसमेंट करते हुए जो वीडिया जारी किया है, उसमें सान्या मल्होत्रा पुलिस कॉन्सटेबल की भूमिका में इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते दिख रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया है कि गुमशुदा इन्सानों को ढूढ़ना मुश्किल है पर गमुशुदा ‘कटहल’ को, इसी मुश्किल केस को सॉल्व करने आ रही है ‘कटहल’ में महिमा के रूप में सान्या मल्होत्रा…

दरअसल , ‘कटहल’ एक पुलिस इन्वेस्टिगेशन कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें सान्या लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

कुल मिलाकर नेटफ्लिक्स के ये दोनो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Netflix upcoming projects) काफी रोचक लग रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों शो के मेकर्स इनके टीजर के साथ ही अधिक जानकारी शेयर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *