Jugaadistan on prime

Jugaadistan on prime: अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई सुमित व्यास और अहसास चन्ना की ‘जुगाड़िस्तान’

लायंसगेट प्ले की चर्चित वेब सीरीज ‘जुगाड़िस्तान’ प्ले ऐप पर रिलीज होने के एक दिन बाद अब अमेज़न प्राइम पर भी रिलीज हो चुकी है। जी बता दें कि ‘जुगाड़िस्तान’ लायंसगेट प्ले के अलावा अब अमेज़न प्राइम पर (Jugaadistan on prime) भी उपलब्ध हो चुकी है।

गौरतलब है कि वेब सीरीज ‘जुगाड़िस्तान’ लायंसगेट प्ले पर 4 मार्च को रिलीज हो चुकी है। वहीं शनिवार (5 मार्च) को वेब सीरीज ‘जुगाड़िस्तान’ के ट्रेलर के साथ अमेज़न प्राइम (Jugaadistan on prime) ने इसके स्ट्रीम होने की अनाउंसमेंट की है। बात करें जुगाड़िस्तान की तो Lionsgate Play की ये ओरिजिनल सीरीज है, जिसमें कॉलेज की कैंपसलाइफ को मजेदार तरीके से दिखाया गया है। असल में इस सीरीज में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे कॉलेज में प्रवेश करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ‘जुगाड़’ शब्द उनके जीवन का आधार बन जाता है।

सुमित व्यास इस सीरीज में छात्र नेता भाटी के किरदार में है, जो किसी भी कीमत पर बस छात्र चुनाव जीतना चाहता है। वहीं अहसास चन्ना ‘जुगाड़िस्तान’ में पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली छात्रा के किरदार में जो अपने कॉलेज कैंपस में खबर ढूंढती रहती है। बता दें कि इस सीरीज में सुमित व्यास और अहसास चन्ना के अलावा परमब्रत चटर्जी, अर्जुन माथुर, गोपाल दत्त, तारुक रैना और रुखसार ढिल्लों जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *