New OTT releases: प्रभास की ‘राधे श्याम’ से लेकर ‘कौन प्रवीण तांबे’ तक, इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में

इस वीकेंड को दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाने की स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने पूरी तैयार कर रखी है। जी हां, इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज की बात करें तो एक तरफ जहां अमेज़न प्राइम वीडियो पर ऋषि कपूरी की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ रिलीज हो चुकी है तो वहीं प्रभास की ‘राधे श्याम’ भी धूम मचाने आ गई है। इन बड़ी फिल्मों के अलावा और भी कई फिल्में हैं जो इस वीकेंड पर रिलीज (New OTT releases) हुई हैं, चलिए इन सभी के बारे में जरा विस्तार से जानते हैं।

‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam)

Radhe Shyam on Ott

साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की बहुचर्चित फिल्म ‘राधे श्याम’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। जी हां, बता दें कि फिल्म ‘राधे श्याम’ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 1 अप्रैल से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रभास किस्मत पर भरोसा करने वाले विक्रम आदित्य के किरदार में है तो वहीं पूजा हेगड़े विज्ञान में विश्वास रखते वाली प्रेरणा के किरदार में। ऐसे में जब दो अलग-अलग शख्सियत वाले लोग मिलते तो इनके जीवन में क्या बदलाव आता है फिल्म इसी के बारे में है।

कौन प्रवीण तांबे (Kaun Pravin Tambe)

वहीं श्रेयस तलपड़े स्टारर फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे’ भी 1 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। दरअसल, फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे’ (Kaun Pravin Tambe) IPL क्रिकेटर प्रवीण तांबे की बायोपिक है, जिन्होनें साल 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था। प्रवीण आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है, ऐसे में उनकी कहानी अपने आप में काफी प्रेरक है जो बताती है कि ‘सपने को पूरा करने की कोई तय सीमा नहीं होती। इसी प्रेरक कहानी को फिल्म के रूप में लेकर आए हैं धोनी की बायोपिक MS Dhoni बनाने वाले फिल्ममेकर नीरज पांडे।

द बबल (The Bubble)

इसके अलावा इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज की लिस्ट में अमेरिकन कॉमेडी फिल्म द बबल (New OTT releases) भी शामिल है, जिसमें इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास एक्ट करते नजर आएंगें । बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 अप्रैल से  स्ट्रीम हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *