Janhit Mein Jaari on OTT

Janhit Mein Jaari on OTT: ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी नुसरत भरुचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’, जानिए डेट और डिटेल

थिएटर्स में फिल्म देखने का जहां अलग मजा है, तो वहीं ओटीटी पर फिल्म देखने की भी अपनी सहूलियत होती है। यही वजह है कि लोग आजकल फिल्मों की ओटीटी रिलीज का इंतजार करते हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी फिल्म के इंतजार में हैं तो बता दें कि बहुत जल्द कॉमेडी फिल्म ‘जनहित में जारी’ ओटीटी पर (Janhit Mein Jaari on OTT) रिलीज होने जा रही है।

जी हां, बता दें कि थिएटर्स के बाद अब नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म ‘जनहित में जारी’ ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। दरअसल, फिल्म ‘जनहित में जारी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर 15 जुलाई से स्ट्रीम होने जा रही है। बता दें कि ये फिल्म एक सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है, वहीं राज शांडिल्य इसके निर्माता है। फिल्म में नुसरत भरुचा के अलावा विजय राज, टीनू आनंद, अनुद सिंह ढाका और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

बात करें फिल्म की कहानी की तो ‘जनहित में जारी’ मनोकामना त्रिपाठी नाम की लड़की को (नुसरत भरुच) को केंद्र में रख कर गढ़ी गई है। मनोकामना, मध्यप्रदेश के एक छोटे में कॉन्डम कंपनी में काम करती है और लोगों को कॉन्डम की उपयोगिता समझाने की कोशिश करती है। पर शादी के बाद उसके ससुराल वालों को जब उसकी नौकरी के बारे में पता चलता है, तो वहां विरोध होता है। अब मनोकामना अपने ससुराल वालों के विरोध का सामना कैसे करती है, फिल्म इसी बारे में है।

कुल मिलाकर फिल्म ‘जनहित में जारी’ में हल्की-फुल्की कॉमेडी के जरिए सोशल मैसेज देने की कोशश की गई है। वैसे देखा जाए तो फिल्म काफी रोचक भी बन पड़ी है, हालांकि फिल्म को थिएटर्स में उतने दर्शक नहीं मिल पाएं, ऐसे में अब फिल्म ओटीटी पर (Janhit Mein Jaari on OTT) रिलीज की जा रही है। गौरतलब है कि फिल्म को IMDB पर 8/10 की अच्छी रेटिंग मिली है, तो अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है, तो अब आप इसका आनंद ज़ी5 पर ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *