Captain Vyom

Captain Vyom: 90 के दशक के पॉपुलर सीरियल ‘कैप्टन व्योम’ पर बनेगी वेब सीरीज

90 के दशक के दूरदर्शन के कुछ पुराने सीरियल दर्शकों के ज़ेहन में बसे हैं, जिनकी कहानी और कलाकार आज भी बचपन की याद दिलाते हैं। बता दें कि 90 के दशक के एक ऐसा ही पॉपुलर सीरियल आपकी यादें ताजा करने आ रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं साइंस-फिक्शन सीरियल ‘कैप्टन व्योम’ (Captain Vyom) की ।

जी हां, 90 के दशक के पॉपुलर सीरियल ‘कैप्टन व्योम’ जल्द वेब सीरीज के रूप में दर्शकों के बीच वापसी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शक्तिमान मेकर्स को आधुनिक दौर के अनुरूप पेश करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है साइंस-फिक्शन सुपरहीरो ‘कैप्टन व्योम’ पर आधारित पांच भाग वाली फीचर फिल्म फ्रैंचाइजी के साथ-साथ पांच एपिसोड वाली वेब सीरीज बनाने की प्लानिंग चल रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो निर्माता ‘कैप्टन व्योम’ (Captain Vyom) को अत्याधुनिक तकनीकि और वीएफएक्स के जरिए हॉलीवुड स्तर की साइंस-फिक्शन ड्रामा बनाए जाने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘कैप्टन व्योम’ में मिलिंद सोमन लीड रोल में नजर आए थे, तो वहीं इस बार ‘कैप्टन व्योम’ के लीड रोल के लिए किसी बॉलीवुड स्टार को अप्रोच किया जा सकता है। बता दें कि अगले साल तक इस प्रोजेक्ट के फ्लोर पर आने की सम्भावाना जताई जा रही है।

वहीं टीवी सीरियल ‘कैप्टन व्योम’ के क्रिएटर केतन मेहता का इस बारे में कहाना है कि ‘जब हम ने कैप्टन व्योम के रूप में भारत की पहली साइंस फिक्शन सीरीज बनाई तो तब इसने बच्चों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया था, इस बार हम वही करिश्मा दोहराने के लिए कैप्टन व्योम को आधुनिक दौर के सुपरहीरो के रूप में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं’।

मालूम हो कि हाल ही में 90 के दशक पापुलर सीरियल शक्तिमान पर भी फिल्म का एलान किया गया है, जिसके लिए सोनी पिक्चर्स ने कुछ दिनों पहले एक टीजर भी जारी किया था। मीडिया में ऐसी खबरे भी हैं कि शक्तिमान में लीड रोल के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी की कैप्टन व्योम’ के सुपरहीरो कैरेक्टर को कौन निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *