Emmy awards 2021

Emmy awards 2021: एमी अवार्ड्स में सुष्मिता सेन की ‘आर्या’ का जलवा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास को भी मिला नॉमिनेशन

ओटीटी प्लेटफॉर्म, दर्शकों के साथ-साथ भारतीय सिनेमा और कला जगत के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। OTT के लिए बन रही हैं फिल्मों और सीरीज ने जहां दर्शकों को मनोरंजन का नया आयाम दिया है तो वहीं इन इंडियन सीरीज को अब अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलने लगी है। जी हां, बता दें कि इंडियन सीरीज और कलाकारों की गूंज अब अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने लगी है.. जिसकी बानगी है International Emmy awards 2021 में भारतीय सीरीज और कलाकारों को मिला नॉमिनेशन।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं 73वें एमी अवॉर्ड्स(International Emmy awards 2021) की, जिसमें सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ‘आर्या’ के साथ ही दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास को विभिन्न कैटेगरी में नामित किया गया है। असल में, हाल ही में सिनेमा जगत के जाने माने International Emmy awards 2021 के नॉमिनेशन्स की घोषणा की गई है, जिसमें इंटरनेशनल ड्रामा सीरीज की कैटगरी में भारत से वेब सीरीज ‘आर्या’ को नॉमिनेट किया गया है।

सुष्मिता को आर्या के लिए दादा साहेब फालके बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया है

International Emmy awards 2021 में ‘आर्या’ को मिला नॉमिनेशन

गौरतलब है कि बीते साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज आर्या के साथ सुष्मिता सेन ने 10 साल बाद स्क्रीन पर दमदार वापसी की थी। जिसके लिए सीरीज को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स की भी सराहना मिली थी। वहीं अब Emmy awards 2021 में सुष्मिता सेन की आर्या को Best Drama Series के लिए El Presidente, Tehran और There She Goes S02 के साथ नॉमिनेट किया गया है। इस पर रिएक्शन देते हुए सुष्मिता सेन ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से आर्या के मेकर्स सहित सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स को बधाई दी है।

Emmy awards 2021 के कॉमेडी जॉनर में नॉमिनेट हुए वीरदास

वहीं Emmy awards 2021 में वीरदास को नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘वीरदास :फॉर इंडिया’ के लिए कॉमेडी जॉनर में नॉमिनेट किया गया है। इस कैटेगरी में इस शो के अलावा Call My Agent S04 , Motherland, Campaign Promises को भी शामिल किया गया है। इस नॉमिनेशन पर खुशी जाहिर करते हुए वीरदास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस शो के माध्यम से भारतीय कल्चर को दुनिया के सामने लाना उनके लिए सम्मान की बात है।

‘सीरियस मैन’ के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नवाजुद्दीन हुए नॉमिनेट

बता दें कि Emmy awards 2021 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘सीरियस मैन’ के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस कैटेगरी में नवाज के अलावा ब्रिटिश स्टार डेविड टेनेंट, इज़राइल के अभिनेता रॉय निक और कोलंबिया के क्रिश्चियन टप्पन का नाम भी शामिल है।

Nawazuddin siddiqui nominated for best actor in Emmy awards 2021

देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लगातार अपनी दमदार एक्टिंग के जरिये पूरे बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया है। अब उनकी काबिलियत के लिए उन्हें दुनिया भर में पहचाना जाने लगा है।

वहीं बात करें एमी अवार्ड्स की तो यह टीवी उद्योग जगत में उत्कृष्टता को मान्यता देने वाला प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है। 73वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड समारोह 19 सितंबर को लॉस एंजिल्स (Los Angeles), कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था, जिसके अंतर्गत भारतीय सीरीज और कलाकारों को पहचान मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *