पंकज त्रिपाठी जिस किरदार को निभाते हैं, वो किरदार अपने आप में खास हो जाता है। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के बीते दो सीजन में वकील माधव मिश्रा के रूप में पंकज त्रिपाठी ने बेहद लोकप्रियता बटोरी है। तो वहीं अब सीरीज के तीसरे सीजन (Criminal Justice 3) में एक बार फिर वो माधव मिश्रा के किरदार में छाने को तैयार हैं।
जी हां, बता दें कि क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन (Criminal Justice 3) जल्द दस्तक देने जा रहा है, जिसका ऐलान पंकज त्रिपाठी ने खास अंदाज में किया है। दरअसल, गुरूवार को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि ‘टैलेंट हो तो दुकान जम ही जाती है… आपने मुझे पिछले केसों में लड़ते, भिड़ते और जीतते हुए देखा… मैं अपनी तारीफ़ नहीं कर रहा हूं, एक नया केस आया है और मैंने तैयारी और स्टडीज शुरू कर दी हैं और यकीन मानिए यह केस LitFam होने वाला है।
गौरतलब है कि वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस, बीबीसी स्टूडियो के टीवी शो क्रिमिनल जस्टिस का इंडियन वर्जन है, जिसमें परिवेश के मुताबिक काफ़ी बदलाव किये गये हैं। क्रिमिनल जस्टिस के पहले सीजन को मशहूर फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया था, जिसमें पंकज त्रिपाठी के साथ विक्रांत मैसी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
वहीं क्रिमिनल जस्टिस के दूसरे सीजन को रोहन सिप्पा और अर्जुन मुखर्जी ने निर्देशित किया था, जिसमें पंकज त्रिपाठी के साथ जिशु सेनगुप्ता और कृति कुल्हारी मुख्य किरदार में नजर आए थे। हालांकि तीसरे सीजन के स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं किया गया है, पर इस वीडियो को देख सकते हैं कि क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन भी रोचक होने वाला है।
वैसे देखने वाली बात होगी कि क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे सीजन (Criminal Justice 3) में आरोपी कौन होने वाला हैं, क्योंकि पहले और दूसरे सीजन में विक्रांत मैसी और कृति कुल्हारी ने आरोपी के संवेदनशील किरदार में काफी तीरीफे बटोरी हैं।