ओटीटी पर रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की लिस्ट में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘भूत पुलिस’ भी शामिल हो चुकी है। जी हां, बता दें कि हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर जल्द रिलीज होने वाली हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले इसकी खबरें आ रही थी, वहीं अब इस फिल्म से सैफ और अर्जुन का फर्स्ट लुक के साथ इस बात की पुष्टि हो गई है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
दरअसल, सोमवार 5 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार ने फिल्म ‘भूत पुलिस’ के दोनो लीड एक्टर की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है। जिसमें पहले सैफ का लुक सामने आया है.. पोस्टर में सैफ अली खान काले रंग कपड़ों और लेदर के जैकेट में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान का लुक रिवील करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया है… भूतों से मत डरिए, अब विभूति आपको ‘सैफ‘ फील करवाएगा… #BhootPolice जल्द आ रही है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर’।
वहीं फिल्म ‘भूत पुलिस’ में अर्जुन कपूर का लुक काफी रोचक है, पोस्टर में वो काले कपड़े और काले रंग की शाल ओढ़ें नजर आ रहे हैं। अर्जुन के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा गया है… ‘हास्य के साथ अलौकिक शक्तियों की रहस्यमय दुनिया को जानें! भूल पुलिस में मिलिए चिरौंजी से’।
बात करें फिल्म भूत पुलिस की तो इसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है, जिसमें सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ ही जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी फाइनल रिलीज डेट सामने नहीं आई है, पर जबसे इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की घोषणा हुई है, फैंस का उत्साह बढ़ गया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म दर्शकों के उम्मीद पर कितनी खरी उतरती है।