BlueTick verified

रील इन्फ्लुएंसर की रियल लाइफ को दर्शाती है शुभम सिंह की “ब्लूटिक वेरिफाइड”

सोशल मीडिया की दुनिया में इन्फ्लुएंसर का अपना जलवा है। चंद मिनटों के रील्स और वीडियो के जरिए युवा लड़के-लड़कियां पैसे के साथ ही नाम भी कमा रहे हैं। पर इस आभासी दुनिया की अपनी सीमाएं भी हैं, ऐसे में जब रील्स और रियल लाइफ के बीच की रेखाएं पार होती हैं तो दुश्वारियां पैदा होती हैं। कुछ ऐसे ही रील बनाकर सोशल मीडिया पर नाम कमा रहे इन्फ्लुएंसर की रियल लाइफ को दर्शाती है वेब सीरिज “ब्लूटिक वेरिफाइड” BlueTick (verified), जिसे निर्देशित किया है शुभम सिंह ने।

शुभम सिंह द्वारा निर्देशित इस सीरिज में सिद्धार्थ निगम और पारुल गुलाटी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। बात करें इस सीरीज की कहानी की तो “ब्लूटिक वेरिफाइड” BlueTick (verified) समकालीन रिश्तों की पेचीदगियों और उन पर डिजिटल युग के प्रभाव को कुशलता से दर्शाती है। सीरिज के निर्देशक शुभम सिंह बताते हैं इसकी कहानी लिखने में उन्हें काफी समय लिया, खासकर सीरीज के क्लाइमेक्स को दिलचस्प बनाने में वक्त लगा। बता दें कि 6 एपिसोड वाले इस मिनी सीरिज को आप Epic On, Jio TV, Zee 5 Global पर देख सकते हैं।

बात करें निर्देशक शुभम सिंह की तो इससे पहले वह केके मेनन स्टारर फिल्म ‘पेनाल्टी’ को निर्देशित कर चुके हैं। इसके साथ ही शुभम सिंह ने शॉर्ट फिल्म ‘हाइवे नाइट्स’ (Highway Nights) का निर्देशन भी किया है, जिसमें प्रकाश झा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बता दें कि ‘हाइवे नाइट्स’ ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुकी है और इसे साल 2022 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *