बॉलीवुड के तमाम स्टार्स की तरह सुनील शेट्टी भी डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में आगाज करने जा रहे हैं। बता दें कि सुनील शेट्टी, एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ से जल्द ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज का टीजर (Dharavi Bank Teaser) रिलीज हो चुका है और ये काफी रोचक दिख रहा है।
दरअसल, शुक्रवार को MX Player ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ का टीजर जारी किया है। गौरतलब है कि ये सीरीज एक एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें सुनील शेट्टी धारावी के डॉन थलाइवन के किरदार में नजर आने वाले हैं तो वहीं विवेक ओबेरॉय जेसीपी जयंत गावस्कर के किरदार में दिखेंगे। टीजर (Dharavi Bank Teaser) में सीरीज के इन्हीं दो मुख्य किरदारों की झलक दिखाई गई है।
बता दें कि इस सीरीज में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ ही सोनाली कुलकर्णी, ल्यूक केनी, फ्रेडी दारूवाला और शांतिप्रिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। मालूम हो कि सुनील शेट्टी काफी लंबे समय बाद हिंदी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो साल 2017 में हिंदी फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ में नजर आए थे। ऐसे में सुनील शेट्टी की इस डेब्यू सीरीज को लेकर फैंस खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं।