ओटीटी के जमाने में दर्शकों को जहां हर तरह की फिल्में देखने को मिल रही हैं वहीं मेकर्स को भी फिल्मों की रिलीज के लिए नया प्लेटफॉर्म मिल गया है। ऐसे में जो फिल्में पहले किन्ही कारणों से रिलीज नहीं हो सकी वो भी ओटीटी के जरिए दर्शकों तक पहुंच रही हैं। इस कड़ी में अब नाना पाटेकर, अली फज़ल और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘तड़का’ ओटीटी पर रिलीज (Film Tadka On OTT) होने जा रही है।
गौरतलब है कि प्रकाश राज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तड़का’, मलयालम फिल्म ‘साल्ट एन पैपर’ की रीमेक है, जोकि साल 2011 मे आई थी। मालूम हो कि फिल्म ‘तड़का’ की शूटिंग साल 2016 में हुई थी, पर ये किन्हीं कारणों से तभी थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई और अब ये ओटीटी पर आ पहुंची हैं। बता दें कि फिल्म ‘तड़का’ 4 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हो रही है। ज़ी5 ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इसके ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है। यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर (Film Tadka trailer)…
फिल्म तड़का में नाना पाटेकर, अली फज़ल, तापसी पन्नू के साथ श्रिया सरन, राजेश शर्मा, लिलेट दुबे और नवीन कौशिक जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसे जीवन में खाने के ज़ायके के अलावा कुछ और नहीं सूझता। ऐसे में एक रोज जब उसके जीवन में अचानक से प्यार दस्तक देता है तो इसके बाद किस तरह उसमें बदलाव आता है फिल्म इसी बार में है।
कुल मिलाकर ये एक हल्की फुल्की कॉमेडी वाली मजेदार फिल्म है, जिसे दर्शक घर बैठे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं। इसलिए आपको फिर से बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर 4 नवंबर से (Film Tadka On OTT) स्ट्रीम हो रही है, जहां आप इसे सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।