‘हार-जीत तो परिणाम है, कोशिश हमारा काम है’ … ये डायलॉग है तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) और इस डायलॉग की तरह ही ये फिल्म भी बेहद धमाकेदार होने जा रही है। जी हां, बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee pannu) स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का ट्रेलर (Rashmi Rocket trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि रिलीज होते ही धूम मचा रहा है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ इस दशहरे के खास मौके पर 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले 23 सितम्बर की शाम इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिससे काफी कुछ फिल्म की कहानी की झलक मिल रही है। ट्रेलर (Rashmi Rocket trailer) में दिखाया गया है कि किस तरह से एक छोटे से गांव की लड़की रश्मि (तापसी पन्नू) एथलीट बनने का सपना बुनती और उसके लिए दिन-रात एक कर देती हैं। कड़ी मेहनत के बलबूते जल्द ही वो प्रशंसा और पुरस्कार जीतकर वह सफल हो जाती है।
पर उसके जीवन में चीजें तब एक नया मोड़ लेती हैं जब उसे लिंग परीक्षण से गुजरने के लिए कहा जाता है। इस जेंडर टेस्ट के बाद रश्मि की काफी बदनामी होती है, लेकिन तभी उसकी माँ (सुप्रिया पाठक) और उसके पति (प्रियांशू पेन्युली) उसकी ताकत बनकर उभरते हैं। फिल्म में वकील की भूमिका निभाने वाले अभिषेक बनर्जी भी उनके समर्थन में आते हैं और उनकी ओर से मामला दर्ज करने का फैसला लिया जाता है। पर इसके बाद क्या रश्मि अपनी खोई हुई साख वापस पाएगी, क्या वह केस जीत पाएगी? ये कुछ चीजें हैं जिसका खुलासा हमें फिल्म में देखने को मिलेगा, फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर (Rashmi Rocket trailer) देख सकते हैं।
गौरतलब है कि ‘रश्मि रॉकेट’ तापसी पन्नू की तीसरी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है । इसस पहले वो दिलजीत दोसांझ स्टाटर फिल्म सूरमा और शूटर दादी चंद्रो तोमर पर बनी फिल्म सांड की आंख में खिलाड़ी के रूप में नजर आ चुकी हैं।